‘100 सीटों पर तैयारी थी, 40 की थी उम्मीद, मिली एक सीट’, शिवपाल बोले- हमने तो तसल्ली कर ली
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इटावा जिले की जसवंतनगर सीट से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी (एसपी) के…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इटावा जिले की जसवंतनगर सीट से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी (एसपी) के…
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इटावा जिले की जसवंतनगर सीट से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी (एसपी) के चुनाव चिह्न साइकिल से चुनाव लड़ रहे हैं. आगामी चुनाव के मद्देनजर शिवपाल सिंह यादव अपने विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में जाकर लोगों से विभिन्न मुद्दों पर वादों के साथ-साथ भावनात्मक अपील भी कर रहे हैं. शिवपाल ने कहा है कि उन्हें एसपी गठबंधन में 40-50 सीटें मिलने की उम्मीद थी, लेकिन एक ही सीट मिलने पर उन्होंने तसल्ली कर ली है. वहीं, शिवपाल ने लोगों से उन्हें रिकॉर्ड मतों से जिताने की भी अपील की है.
ADVERTISEMENT
क्षेत्र में प्रचार करते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष ने कहा,
“हमको 100 सीटें मिलनी चाहिए थीं. हमने 100 सीटों पर तैयारी करवाई थी, सोचा था कि समझौता करेंगे तो 40 से 50 सीटें मिल ही जाएंगी. मिली एक सीट, फिर भी हम तो एक सीट में ही संतुष्ट हो गए और तसल्ली कर ली. जनता ने कहा था कि एक हो जाओ हम एक हो गए.”
शिवपाल सिंह यादव
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
शिवपाल यादव ने कहा, “सरकार बनने के बाद अगर आप लोग कहेंगे तो गेहूं और धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए प्रति क्विंटल दिलवाएंगे. सरकार बनते ही 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे. जब बिल ही नहीं आएगा, तो फिर किस बात की एफआईआर होगी? इस सरकार में बिजली की छापेमारी में जिस जिस की पर्ची काटी गई है, सरकार बना दो बदला ले लेंगे ब्याज सहित वापस करवा देंगे.”
पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा, “सरकार बन जाए अडानी-अंबानी के खजाने से पांच-पांच लाख रुपये प्रत्येक बेरोजगार को दिलवाऊंगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, “अब जब एक सीट में ही तसल्ली कर ली है तो इतना ज्यादा वोट दिलवाना की प्रदेश में सबसे बड़ी जीत जसवंतनगर से हो जाए.”
UP चुनाव: अखिलेश और शिवपाल के खिलाफ कांग्रेस ने नहीं उतारे उम्मीदवार, दिया वॉकओवर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT