मूड क्या है: योगी सरकार के कामकाज से कितना खुश हैं अमेठी के लोग?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बाकी हैं. ऐसे में राज्य का हर दिन सियासी पारा…

social share
google news

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बाकी हैं. ऐसे में राज्य का हर दिन सियासी पारा बढ़ता जा रहा है. इस बीच, यूपी तक की टीम ‘मूड क्या है?’ के तहत मतदाताओं का चुनावी मिजाज जानने की कोशिश में जुटी है. इसी क्रम में हम अमेठी पहुंचे और वहां के लोगों से बातचीत कर उनका चुनावी मूड जानने की कोशिश की.

हमने लोगों से यूपी की योगी सरकार के कामकाज से जुड़े सवाल पूछे. हमने पूछा कि लगभग साढ़े चार साल में कितना विकास हुआ? इस सवाल के जवाब में हमें लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. कुछ लोग योगी सरकार के कामकाज से खुश दिखे तो वहीं कुछ नाराज नजर आए.

लोगों ने जिले की खस्ताहाल सड़कों को मुख्य चुनावी मुद्दा बताया. एक व्यक्ति ने बताया कि जिले की सड़कों का हाल बहुत बुरा है. प्रतापगढ़ मार्ग से लेकर सुल्तानपुर की ओर जाने वाली सड़का की स्थिति बहुत दयनीय हो चुकी है.

इस पूरे बातचीत में लोगों ने अन्य मुद्दों पर भी अपनी-अपनी राय रखी, जिसे आप ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक कर देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मूड क्या है: वाराणसी के लोगों से जानें इस बार चुनावी मुद्दा क्या, UP में किसकी सरकार?

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT