‘जेब में स्वीडन वाली बोतल’: CM योगी ने कसा था तंज, अब अखिलेश ने बता दिया, बोतल में क्या था
हाल ही में जब समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने JPNIC का दौरा किया था, तब उनकी जेब में एक बोतल दिखी थी.…
ADVERTISEMENT
हाल ही में जब समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने JPNIC का दौरा किया था, तब उनकी जेब में एक बोतल दिखी थी.…
हाल ही में जब समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने JPNIC का दौरा किया था, तब उनकी जेब में एक बोतल दिखी थी. इसके बाद जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर इस बोतल को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे, वहीं दूसरी तरफ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बोतल से जुड़ा तंज कस दिया.
ADVERTISEMENT
अब अखिलेश ने अपनी बोतल के बारे में खुद जानकारी दी है. इंडिया टुडे टीवी के नेशनल अफेयर्स एडिटर राहुल श्रीवास्तव संग एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा है, “इस बोतल में सादा पानी है क्योंकि प्लास्टिक की बोतल में पानी नहीं रखा जा सकता है. गर्म पानी रखने में दिक्कत होगी. ये गर्म पानी रखने के लिए कांच की बोतल है. मुझे लग रहा है कि मुख्यमंत्री जी को कुएं में घुली हुई भांग का पानी पिला दिया है, इसलिए उन्हें समझ नहीं आ रहा है. उन्होंने अपने ही आदमी पर छापा मरवा दिया, उन्हें बोतल भी कुछ और बोतल नजर आ रही है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि 27 दिसंबर को अखिलेश ने अपनी कई तस्वीरों के साथ JPNIC को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें से एक तस्वीर में उनकी जेब में बोतल दिख रही थी.
भाजपा सरकार में JPNIC की दुर्दशा देखकर दुख भी होता है तथा भाजपा की विकास विरोधी सोच पर क्षोभ भी।
ये परम आदरणीय जय प्रकाश जी का अपमान भी है और स्वतंत्रता व लोकतंत्र के रक्षकों के प्रति कुंठित भाजपाई सोच का प्रमाण भी।
भाजपा स्वतंत्रता व लोकतंत्र की विरोधी है।#नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/WU2pVZfTpk
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 27, 2021
सीएम योगी ने दिया था बोतल को लेकर ये बयान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 27 दिसंबर को कहा था, ”देखा है आपने समाजवादी पार्टी के नेताओं के घरों में दीवारों से भी अब देवी लक्ष्मी निकलने लग गई है. नोटों की गड्डियां, अनगिनत…गिने नहीं जा रहे हैं. 3 दिन से गिने जा रहे हैं और गिनते-गिनते जब सभी अधिकारी थक गए हैं तो समाजवादी पार्टी के बबुआ अपनी जेब में बोतल लेकर फिर रहे हैं. उनको अपना असली चेहरा जनता के सामने जब दिखाई नहीं दे रहा है तो स्वीडन में बनी बोतल को जेब में रखकर एक नई नौटंकी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.”
ADVERTISEMENT
अखिलेश की जेब में बोतल? CM योगी ने भाषण में किया ‘स्वीडन’ वाला जिक्र, क्या है पूरा मामला
ADVERTISEMENT