बीएड-TET, शिक्षामित्र के लिए वादा कर अखिलेश बोले- BJP वालों ने घरों-गाड़ियों से झंडे उतारे
यूपी विधानसभा चुनावों में पांच चरणों की वोटिंग खत्म हो जाने के बाद अब छठे और सातवें चरण के लिए जोरआजमाइश चालू हो गई है.…
ADVERTISEMENT
यूपी विधानसभा चुनावों में पांच चरणों की वोटिंग खत्म हो जाने के बाद अब छठे और सातवें चरण के लिए जोरआजमाइश चालू हो गई है.…
यूपी विधानसभा चुनावों में पांच चरणों की वोटिंग खत्म हो जाने के बाद अब छठे और सातवें चरण के लिए जोरआजमाइश चालू हो गई है. इसी क्रम में अखिलेश यादव ने अंबेडकरनगर की जलालपुर समेत अन्य विधानसभा क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी गठबंधन उम्मीदवारों के लिए चुनावी सभाओं को संबोधित किया. अखिलेश ने जलालपुर में अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी के लोगों ने अब अपने घरों और गाड़ियों पर से झंडे उतार लिए हैं.
अखिलेश यादव ने जलालपुर में कहा कि जिस तरीके से पांचवें चरण में बीजेपी का पता नहीं लगा है, छठवे चरण में कहीं ये साफ न हो जाएं. अखिलेश यादव ने वादा किया कि यूपी में समाजवादी सरकार बनने पर B.Ed TET का समायोजन होगा. शिक्षामित्रों को नियमित अध्यापक बनाया जाएगा.
अखिलेश यादव ने कहा कि ‘अंबेडकरनगर में पांच में पांच सीटें सपा को मिलने जा रही हैं. आजमगढ़ भी पीछे नहीं रहेगा, दस की दस सीटें आजमगढ़ की जनता जिताकर देगी.’ अखिलेश ने कहा कि गर्मी उतारने की बात करने वाले ठंडे पड़ गए हैं और बीजेपी के लोगों ने अपने घरों-गाड़ियों से झंडे उतार लिए हैं.
अखिलेश यादव ने यूपी में का बा गाने का भी जिक्र करते हुए सीएम योगी पर तंज कसा. अखिलेश यादव ने कहा कि जब से उन्होंने (सीएम योगी) ने गोरखपुर की टिकट बुक की है, यूपी में का बा, यूपी में बाय बाय बाबा बा.
अखिलेश यादव के पूरे संबोधन को ऊपर शेयर किए गए वीडियो पर क्लिक कर देखा और सुना जा सकता है.