BJP के नीलकंठ तिवारी से हारने वाले SP प्रत्याशी बोले- ‘मैं नहीं, जनता चुनाव हारी है’
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में वाराणसी की दक्षिणी सीट से हारने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कामेश्वर दीक्षित ने कहा है कि वह…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में वाराणसी की दक्षिणी सीट से हारने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कामेश्वर दीक्षित ने कहा है कि वह…
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में वाराणसी की दक्षिणी सीट से हारने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कामेश्वर दीक्षित ने कहा है कि वह चुनाव नहीं हारे हैं, बल्कि जनता हारी है.
ADVERTISEMENT
उन्होंने यूपी तक से बातचीत में कहा, “मैं नीलकंठ तिवारी से चुनाव लड़ा रहा था, उन्होंने मुझे चुनाव हराया है. ये चुनाव मैं नहीं हारा हूं, जनता चुनाव हारी है, अगर चुनाव जीतती भी तो जनता ही.”
हालांकि, कामेश्वर दीक्षित ने कहा, “मैं अपनी हार को स्वीकार कर रहा हूं, जो जनादेश सामने आया है उसका सम्मान है.”
उन्होंने कहा, “मैं आज भी समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता हूं. भविष्य भी मैं एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व मैं काम करता रहूंगा.”
काउंटिंग से पहले फेसबुक पर लाइव आने पर एसपी प्रत्याशी ने कहा, “वो बीती बाते हैं. मैं आया था, जिसे मैंने डिलीट भी कर दिया है. कुछ चीजें सामने आई थीं, उस पर शहर का माहौल खराब हो, शहर अस्त-व्यस्त हो, ऐसी कभी मेरी मंशा नहीं रही है. शहर अच्छे से चलता रहे, इसकी कोशिश हमेशा रहेगी.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि वाराणसी दक्षिण सीट पर बीजेपी के नीलकंठ तिवारी ने एसपी के कामेश्वर दीक्षित को 10722 वोटों से हराया.
‘हम तांत्रिक थोड़े ही हैं’, दारा सिंह चौहान ने क्यों कही ये बात? जानिए
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT