Pakistani Girlfriend Seema : सीमा हैदर ने कहा- ”हिंदू बन गई हूं, पाकिस्तान मत भेजो.. मार देंगे वो
Pakistani Girlfriend Seema : सीमा हैदर ने कहा- ”हिंदू बन गई हूं, पाकिस्तान मत भेजो.. मार देंगे वो
ADVERTISEMENT
Pakistani Girlfriend Seema : सीमा हैदर ने कहा- ”हिंदू बन गई हूं, पाकिस्तान मत भेजो.. मार देंगे वो
ADVERTISEMENT
ये इश्क़ नहीं आसाँ इतना ही समझ लीजे…इक आग का दरिया है और डूब के जाना है. लेकिन जब से नोएडा के सचिन-सीमा की महोब्बत सामने आई है, तब से इसका नया वर्जन आ गया है. जनता कह रही है- ये इश्क़ नहीं आसाँ, इतना ही समझ लीजे.. पकिस्तान का बॉर्डर और नेपाल से आना है. जी हां. पकिस्तान के बालूच इलाके सीमा हैदर को PUBG खेलते नोएडा के सचिन मीणा से मोहब्बत हो गई. तो सीमा नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आ पहुंची. जब भारत पहुंची तो किसी ने पुलिस को ख़बर दे दी और जांच एंजेसियों ने सवाल जवाब किए. सशर्त जमानत पर बाहर आई सीमा हैदर का कहना है कि उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया है और उनके बच्चे हिंदू हो गए. अब उन्हें पाकिस्तान ना भेजा जाए, क्योंकि वह जान का खतरा है. #
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT