आज क्या है वायरल: जब किसानों को लेकर सत्यपाल मलिक ने दी सरकार को चेतावनी
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है, जिसमें वह किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार…
ADVERTISEMENT
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है, जिसमें वह किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार को चेतावनी देते दिख रहे हैं.
#BJP नेता रहे मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक कहते हैं ,
किसानों की नाराज़गी के कारण मेरठ, बागपत जैसे इलाक़ों में में बीजेपी का कोई नेता गाँव में घुस नहीं सकता है pic.twitter.com/LzemeXTbVA
— अनुराग वर्मा (पटेल) (@AnuragVerma_SP) October 18, 2021
दरअसल, यह वीडियो रविवार का है, जब मलिक झुंझुनूं में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान मलिक ने कहा था, ‘‘जिनकी सरकारें होती हैं उनका मिजाज थोड़ा आसमान में पहुंच जाता है, उन्हें यह दिखता नहीं है कि इनकी तकलीफ कितनी है, लेकिन वक्त आता है, जब उन्हें देखना भी पड़ता है और सुनना भी पड़ता है. अगर किसानों की नहीं मानी गई तो यह (केंद्र) सरकार दोबारा नहीं आएगी.’’
मलिक ने किसानों से जुडे़ एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, ’’ किसानों के साथ ज्यादती हो रही है, वो 10 महीने से पड़े हैं, उन्होंने घर बार छोड़ रखा है, फसल बुवाई का समय है और वे अब भी दिल्ली में पड़े हैं तो उनकी सुनवाई करनी चाहिए सरकार को.’’
उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव में किसान आंदोलन का प्रभाव पड़ेगा? इसके जवाब में मलिक ने कहा, ”यह तो यूपी वाले बताएं कि प्रभाव पड़ेगा कि नहीं, मैं तो मेरठ का हूं मेरे यहां तो कोई बीजेपी का नेता किसी गांव में घुस नहीं सकता है… मेरठ , बागपत, मुज्जफरनगर.. घुस नहीं सकते हैं.’’
आज क्या है वायरल के इस ऐपिसोड में और भी वायरल किस्से हैं, जिनको आप सबसे ऊपर दिए गए यूपी तक के वीडियो में देख सकते हैं.
किसान आंदोलन: वरुण ने शेयर किया अटल बिहारी वाजपेयी का वीडियो, अपनी ही सरकार को चेतावनी?

