Saras News : ट्रेन से टकराकर घायल हुआ सारस..हालत अब बेहद गंभीर!
Saras News : ट्रेन से टकराकर घायल हुआ सारस..हालत अब बेहद गंभीर!
ADVERTISEMENT
ट्रेन से टकराया सारस… घंटों तक छटपटाता रहा सारस… लोग देखते रहे, वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने मदत की कोशिश नहीं की। सोशल मीडिया पर आरिफ और सारस की दोस्ती की कहानी तो बहुत वायरल है और लोग आरिफ और सारस की दोस्ती पर वाहवाही ठेल रहे हैं। लेकिन बरेली की एक घटना ने ये साबित कर दिया की हर कोई आरिफ नही हो सकता।