Burkha Ramp Walk : बेधड़क होकर बुर्के में लड़कियों ने की रैंप वॉक तो भड़क गए मौलाना साहब..SC तक..

यूपी तक

ADVERTISEMENT

रविवार देर शाम फैशन शो के दौरान कुछ छात्राओं ने बुर्का और हिजाब पहनकर रैंप पर कैटवॉक किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

social share
google news

ADVERTISEMENT

मुजफ्फरनगर जिले में प्रतिष्ठित स्कूल श्री राम कॉलेज में पिछले तीन दिनों से फैशन शो का एक कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें मंदाकिनी सहित कहीं बड़ी फिल्मी हस्तियों ने हिस्सा लिया था. बताया जा रहा है कि इसी कार्यक्रम के समापन पर रविवार देर शाम फैशन शो के दौरान कुछ छात्राओं ने बुर्का और हिजाब पहनकर रैंप पर कैटवॉक किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.. लोग खूब तारीफ भी कर रहे हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि सबको ये फैशन शो कुछ खासा रास नहीं आया है..दरअसल वीडियो वायरल होने के बाद जमीयत-ए-उलेमा की तरफ से इसपर कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है..जमीयत-ए-उलेमा के जिला कन्वीनर मौलाना मुकर्रम कासमी ने कहा है कि बुर्का फैशन शो का हिस्सा नहीं है, जिन बच्चों से यह प्रोग्राम कराया गया है. यह एक मजहब को टारगेट करने वाली बात है. ऐसा करके कहीं ना कहीं मुसलमान समाज और उनकी धार्मिक भावनाओं को भड़काया गया है..उनका कहना था कि अगर फिर कोई ऐसा प्रोग्राम करेगा तो जमीयत ए उलेमा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए लड़ेगा. चाहे इसके लिए उन्हें हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट ही क्यों न जाना पड़े. किसी भी मजहब के ऊपर टिप्पणी करना किसी का मौलिक अधिकार नहीं है. इसमे हमारे बुर्के को टारगेट बनाया गया है..

At the conclusion of the program in Muzaffarnagar district, during the fashion show late on Sunday evening, some girl students wearing burqa and hijab did the catwalk on the ramp, the video of which is going viral on social media.. People are praising it a lot but it seems that That everyone did not like this fashion show much. In fact, after the video went viral, Jamiat-e-Ulema’s District Convener Maulana Mukarram Qasmi has said that burqa is not a part of the fashion show, the children for whom this program was conducted. . This is targeting a religion.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT