Prayagraj Lareb Hashmi : प्रयागराज में हुए लारेब हाशमी कांड में चली गई पीड़ित कंडक्टर की जान?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

सिविल लाइंस से करछना जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा में यात्रा कर रहे इंजीनियरिंग के छात्र लारेब हाशमी और बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा के बीच बस के किराए को लेकर विवाद हो गया।

social share
google news

ADVERTISEMENT

सिविल लाइंस से करछना जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा में यात्रा कर रहे इंजीनियरिंग के छात्र लारेब हाशमी और बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा के बीच बस के किराए को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की इंजीनियरिंग के छात्र लारेब हाशमी ने बस कंडक्टर हरिकेश पर धारदार चापड़ से हमला कर दिया। हमले के बाद बस कंडक्टर की गर्दन और हाथ पर चोट आ गई और बस में अफरा तफरी मच गई थी जिसके बाद ये दावा किया जाने लगा कि लारेब हाशमी के हमले से घायल कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा की मौत हो गई है..सोशल मीडिया पर ये दावे जोर-शोर से चल रहे थे..हालांकि, प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट ने इस दावे का खंडन किया है..

There was a dispute over the bus fare between engineering student Lareb Hashmi and bus conductor Harikesh Vishwakarma, traveling in the electronic bus service from Civil Lines to Karchana. The dispute escalated so much that engineering student Lareb Hashmi attacked bus conductor Harikesh with a sharp knife. After the attack, the bus conductor got injured on his neck and hand and there was chaos in the bus, after which it was claimed that the conductor Harikesh Vishwakarma, who was injured due to the attack by Lareb Hashmi, has died..These claims are being spread on social media. They were walking vigorously… However, Prayagraj Police Commissionerate has denied this claim.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT