Gatimaan Express : ऑर्डर किया छोला कुलचा मिला मांस.. रेलवे ने लपेट दिया!
Gatimaan Express : ऑर्डर किया छोला कुलचा मिला मांस.. रेलवे ने लपेट दिया!
ADVERTISEMENT
Gatimaan Express : ऑर्डर किया छोला कुलचा मिला मांस.. रेलवे ने लपेट दिया!
गतिमान एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए परोसे गए खाने में बड़ी लापरवाही सामने आई है. आरोप है कि यहां यात्रियों को वेज खाने की जगह नॉन वेज दे दिया गया. यात्रियों का कहना है कि उन्हें वेज खाने में मीट मिलाकर खाना परोस दिया गया है. घटना 24 जून की बताई जा रही है. यात्रियों ने शिकायत की है कि उनके वेज खाने में मीट मिलाकर दे दिया गया. पहले तो वह समझ नहीं पाए मगर जब उन्होंने खाने को खाना शुरू किया तब उन्हें इस बात का अंदाजा हुआ कि खाने में मीट मिला हुआ है.