Mayawati With Atiq Ahmad: तो अतीक अहदम के परिवार के साथ डबल गेम खेल गई मायावती?
Mayawati With Atiq Ahmad: मायावती कहती हैं कि फिलहाल तो अतीक के परिवार से किसी को टिकट नहीं दिया जाएगा.
ADVERTISEMENT
Mayawati With Atiq Ahmad: मायावती कहती हैं कि फिलहाल तो अतीक के परिवार से किसी को टिकट नहीं दिया जाएगा.
Mayawati With Atiq Ahmad: मायावती कहती हैं कि फिलहाल तो अतीक के परिवार से किसी को टिकट नहीं दिया जाएगा. दरअसल, कुछ दिन पहले ही बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के टिकट कटने के बाद चर्चाएं ये भी चल रही थीं कि क्या ऐसे में अतीक के भाई अशरफ की पत्नी और शाइस्ता की देवरानी जैनब को बसपा की ओर से उतारा जा सकता है. लेकिन अब मायावती ने इस तरह की तमाम चर्चाओं पर विराम लगा दिया, लेकिन ये जरूर कर दिया कि फिलहाल दोष सिद्ध ना होने तक शाइस्ता पार्टी में बनीं रहेंगी. तो इसके साथ ही दे दिया मुसलमानों को बड़ा संदेश. माना जा रहा है जिस तरह से अभी भी मायावती शाइस्ता परवीन के साथ खड़ी है, वो बड़ा संदेश है घोषी गद्दी मुसलमानों के लिए जो प्रयागराज से लेकर पूरे पूर्वांचल और तराई तक में बड़ा प्रभावी माना जाता है. यानी मायावती ने एक तीर से लगा दिया दो निशाना- एक और लॉ एंड ऑर्डर को सम्मान का तो दूसरा साथ मुसलमान का.
ADVERTISEMENT
Atiq Ahmad’s Family will not fight from BSP ticket In Prayagraj Nagar Nigam Election.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT