मैं तुलसी तेरे आंगन की… अनुप्रिया पटेल को गाते हुए आपने नहीं देखा होगा, यहां देखिए
Anupriya Patel : मंत्री जी का गाना सुन झूम उठी काशी की जनता !
ADVERTISEMENT
Anupriya Patel : मंत्री जी का गाना सुन झूम उठी काशी की जनता !
Anupriya Patel news: UP Tak उत्सव वाराणसी में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री व अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल भी शामिल हुईं. इस मौक पर अनुप्रिया पटेल के सियासी रूप के अलावा उनका एक दूसरा रूप भी देखने को मिला. अनुप्रिया पटेल ने UP Tak के मंच से एक गाना भी गुनगुनाया. गाने के बोल थे, मैं तुलसी तेरे आंगन की… अस्सी घाट पर हुए इस कार्यक्रम को देखने के लिए दर्शकों का हुजूम खड़ा था. अनुप्रिया पटेल ने ज्यों ही गुनगुनाना शुरू किया, उपस्थित जनसमूह ने उन्हें चियर भी किया. अनुप्रिया पटेल ने इस मंच से जातिगत जनगणना को लेकर भी अपनी पार्टी का स्टैंड रखा.
ADVERTISEMENT
इस खबर की शुरुआत में दिए गए वीडियो को अनम्यूट कर आप अनुप्रिया पटेल संग हुई बातचीत और उनके गाने को सुन सकते हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT