ललितपुर: नाबालिग लड़की ने लगाए रेप के आरोप, पिता और नेताओं समेत 28 के खिलाफ केस, 4 अरेस्ट
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से बेहद गंभीर आरोपों वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग लड़की ने अपने पिता समेत कई लोगों…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से बेहद गंभीर आरोपों वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग लड़की ने अपने पिता समेत कई लोगों…
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से बेहद गंभीर आरोपों वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग लड़की ने अपने पिता समेत कई लोगों पर रेप करने का आरोप लगाया है, जिनमें राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता, समाजवादी पार्टी (एसपी) जिलाध्यक्ष और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) जिलाध्यक्ष सहित 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस ने लड़की की शिकायत पर पिता सहित आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 376D, 323, 328, 506, 120B और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 5 और 6 के तहत मुकदमा दर्ज कर लड़की का मेडिकल परीक्षण करवाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
नाबालिग लड़की के कोर्ट में बयान के बाद पुलिस ने आरोपियों के घरों पर छापेमारी कर उनकी गिरफ्तारी के लिए कोशिशें भी तेज कर दी हैं. पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक के मुताबिक, आरोपी पिता और समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष के छोटे भाई अरविंद यादव सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अभी एसपी जिलाध्यक्ष तिलक यादव और बीएसपी जिलाध्यक्ष दीपक अहिरवार सहित कई आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 4 पुलिस टीमों का गठन किया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
नाबालिग लड़की ने क्या आरोप लगाए हैं?
पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में नाबालिग लड़की ने बताया है, ”मेरी उम्र 17 साल है और मैं यह कहना चाहती हूं कि जब मैं कक्षा 6 में थी तो मेरे पापा मुझसे बोलने लगे कि चलो तुम बहुत मोटी हो गई हो और यहीं मोहल्ले में घूमते हैं, तो मैंने बोला कि भाई को भी ले चलो, तो (उन्होंने) मना कर दिया और फिर हम लोग घूमने लगे और फिर पापा ने मुझे अपना फोन दिया और मैंने जैसे देखा तो उसमें गंदी वीडियो थी तो मैंने पापा को वापस कर दिया तो (वह) गुस्सा करने लगे कि देखो वीडियो.”
लड़की ने आरोप लगाया है, ”फिर अगले दिन रात को करीब 8 बजे पापा घर आए और मेरे लिए नए कपड़े ले आए और बोलने लगे कि चलो तुम्हें मोटरसाइकिल सिखाएं और मुझे खेतों के पास ले गए, पापा ने मेरे साथ जबरन बलात्कार किया और मुझसे बोलने लगे कि अगर तुमने मम्मी को बताया या किसी को भी बताया तो तुम्हारी मम्मी को जान से मार देंगे. मैं बहुत ज्यादा डर गई थी.”
इसके आगे आरोप लगाया गया है, ”फिर एक दिन जब मेरे स्कूल की छुट्टी हुई तो पापा अचानक से मुझे लेने आ गए और वो बोलने लगे कि मैं जहां बोलूंगा, वहां जाना, और फिर पापा ने मुझे एक दुकान पर पानि टिक्की पिलाई और मुझे एक होटल ले गए…वहां बाहर एक औरत मुझे खड़ी मिली और वो मुझे होटल में (अंदर) ले गई और मुझसे बोलनी लगी कि तुम इस कमरे में बैठो, मैं अभी आती हूं. फिर मुझे इतना पता है कि वहां पर एक आदमी आया, मैं उसे नहीं जानती थी और मैं बेहोश हो गई, फिर जब मैं होश में आई तो मेरे कपड़े, जूते बिखरे पड़े थे, फिर मुझे पेट में बहुत दर्द हुआ और वहां कोई मुझे लेने नहीं आया. फिर जब मैं स्कूल से घर आती तो मेरी मम्मी मुझे बेहोश मिलती थी. मैंने पापा से पूछा कि ये मेरे साथ क्या हुआ तो बोलने लगे कि चुप एकदम चुप और रोज तुम्हें यही करना है. फिर जब भी मुझे पापा ले जाते स्कूल से, मुझे जाना पड़ता रोज, नए लोग आते और मेरे साथ बलात्कार करते… यह सब बहुत दिनों तक चला.”
ADVERTISEMENT
इसके अलावा लड़की ने आरोप लगाया है, ”जब लॉकडाउन लगा तो…पापा मेरे साथ बलात्कार करते और मम्मी को बेहोश कर देते.” नाबालिग लड़की ने इस मामले में कई और लोगों पर आरोप लगाते हुए उनके नाम बताए हैं.
लड़की की मां ने भी दर्ज कराया केस
नाबालिग लड़की की मां ने भी एक अन्य शिकायत पुलिस को दी है, जिसके आधार पर आरोपी पिता सहित ससुराल पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ एक अन्य मुकदमा दर्ज किया गया है. लड़की की मां ने अपने पति पर छोटे बेटे के साथ भी ‘कुकर्म करने की कोशिश’, घरेलू हिंसा सहित प्रताड़ित किए जाने के आरोप लगाए हैं.
बरेली में बेटे पर अपनी विधवा मां के साथ रेप का आरोप, ‘जान से मारने की धमकी भी दी’
ADVERTISEMENT