लखीमपुर खीरी हिंसा | किसानों को रौंदने के आरोप पर क्या बोले मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा?
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में 3 अक्टूबर को हुई भारी हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष…
ADVERTISEMENT
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में 3 अक्टूबर को हुई भारी हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष…
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में 3 अक्टूबर को हुई भारी हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा आरोपों के घेरे में हैं. संयुक्त किसान मोर्चा का आरोप है कि आशीष मिश्रा के गाड़ियों के काफिले ने किसानों को रौंदा था. बताया जा रहा है कि यह काफिला तिकुनिया में आयोजित कुश्ती कार्यक्रम के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को रिसीव करने जा रहा था.
ADVERTISEMENT
इस बीच, आशीष मिश्रा ने दावा किया है कि घटना के वक्त वह काफिले की गाड़ियों में मौजूद नहीं थे.
यूपी तक से हुई बातचीत में आशीष ने बताया, ”हमारे यहां लगभग 30-35 सालों से दंगल का आयोजन होता है. वो बाबा के टाइम से शुरू हुआ, फिर पिताजी ने उसे संचालित किया. अब यह हम लोगों की जिम्मेदारी बन गया था. इसके लिए अबकी बार हमने खुद जाकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से टाइम लिया, उन्होंने हमको समय दिया.”
इसके आगे उन्होंने कहा, ”हमारे यहां एक शिष्टाचार होता है कि जब हमारा मुख्य अतिथि आता है तो 2-3 वाहनों में कार्यकर्ता जाकर उनको रिसीव करते हैं. माला वगैरह पहनाकर उनको सम्मान के साथ लाया जाता है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आशीष ने दावा किया, ”हमारे कार्यकर्ता डिप्टी सीएम को रिसीव करने जा रहे थे, जैसे ही वो लोग तिकुनिया से निकले, तो अपने आप को किसान कहने वालों ने आक्रमण कर दिया.”
उन्होंने कहा कि काफिले में तीन वाहन थे, ”अगर हमको कोई घटना करनी होती तो तीन वाहन लेकर कौन जाता है माला-गुलाब लेकर घटना करने.”
ADVERTISEMENT
इस बीच, न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से जानकारी दी है कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अजय मिश्रा के बेटे और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. यूपी पुलिस के मुताबिक, इस हिंसा में 8 लोगों की जान चली गई.
लखीमपुर खीरी हिंसा: अबतक 8 की मौत, इंटरनेट सेवा बंद, CM योगी बोले- सख्त कार्रवाई होगी
ADVERTISEMENT