लेटेस्ट न्यूज़

‘जनता नहीं, मतदाताओं के वादे निभाऊंगा’, अपनी जीत पर और क्या बोले BJP उम्मीदवार, जानिए

गौरांशी श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बाद अगर बात कर ली जाए यूपी एमएलसी चुनाव की, तो जिस प्रचंड तरीके से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)…

ADVERTISEMENT

social share

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बाद अगर बात कर ली जाए यूपी एमएलसी चुनाव की, तो जिस प्रचंड तरीके से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस चुनाव में जीत दर्ज की है उससे पार्टी के हौसले काफी ज्यादा बुलंद हो गए हैं. समाजवादी पार्टी (एसपी) का सूपड़ा, इस चुनाव में पूरी तरह से साफ हो चुका है और इसके बाद तो बीजेपी की खुशी सांतवे आसमान पर है. इस बीच बीजेपी के टिकट पर जीतने वाले प्रत्याशी जनता से कई वादे करते दिखाई दिए हैं. जनता का जो जनाधार उन्हें मिला है, उसको लेकर वो भविष्य की बात करते ‘फूले नहीं समा रहे’ हैं.