PCS अफसर ज्योति मौर्य से ज्यादा खान सर के चलते पति ने छुड़वा दी पत्नी की पढ़ाई? यहां जानिए पूरा सच
Khan Sir on Jyoti Maurya : ज्योति मौर्या से ज्यादा खान सर के चलते पति ने छुड़वा दी पत्नी की पढ़ाई?
ADVERTISEMENT
Khan Sir on Jyoti Maurya : ज्योति मौर्या से ज्यादा खान सर के चलते पति ने छुड़वा दी पत्नी की पढ़ाई?
ADVERTISEMENT
Jyoti Maurya News: यूपी की PCS अधिकारी ज्योति मोर्य इन दिनों पति से विवाद के चलते चर्चा में हैं. इस केस का साइड इफेक्ट अब बिहार के बक्सर में दिखा है. दरअसल, बक्सर जिले के पिंटू सिंह नामक शख्स ने पीसीएस की तैयारी कर रही अपनी पत्नी को प्रयागराज से वापस घर बुला लिया है. कारण यह पता चला है कि पिंटू सिंह को अब डर सताने लगा है कि ऑफिसर बनने के बाद उनकी पत्नी कहीं ‘बेवफा’ ना हो जाए. वहीं, पिंटू सिंह पटना के फेमस टीचर खान सर से प्रभावित हैं. आपको बता दें कि पिंटू सिंह ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए खान सर के एक वीडियो का हवाला दिया.
(ऊपर शेयर किए गए वीडियो में विस्तार से जानिए, खान सर के वीडियो का हवाला देते हुए पिंटू सिंह ने क्या कहा?)
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यहां समझिए ज्योति और आलोक के बीच विवाद की पूरी कहानी
पिछले कुछ दिनों से पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच पनपे विवाद का मामला सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने के साथ-साथ केस भी दर्ज करवाएं हैं. बता दें कि ज्योति ने पति और उनके परिवार पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है. वहीं, आलोक का आरोप है कि ज्योति ने उनकी हत्या की साजिश रची है. वहीं, दोनों के विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स करने के साथ-सतह मीम्स बना रहे हैं.
जानिए ज्योति मौर्य की पूरी कहानी
उत्तर प्रदेश के बनारस की रहने वालीं ज्योति मौर्य के पिता एक छोटी सी चक्की की दुकान चलाते हैं, जिस पर उनका पूरा परिवार निर्भर है. ज्योति की शादी तब हुई जब वह ग्रेजुएशन कर रही थीं. बता दें कि साल 2010 में ज्योति मौर्य की शादी हुई और शादी के बाद ही उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा किया. ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्या ने ग्रेजुएशन पूरा होती है, उन्हें प्रयागराज में यूपीपीसीएस की कोचिंग करवाई. क्योंकि ज्योति पढ़ने में बहुत अच्छी थीं. फिर साल 2015 में पीसीएस में ज्योति का चयन हुआ. 2015 की पीसीएस परीक्षा में उन्होंने 16वीं रैंक हासिल की.
ADVERTISEMENT
वर्तमान में ज्योति बरेली में हैं तैनात
कई जिलों में एसडीएम रहने के बाद वर्तमान में वह बरेली की एक शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं. ऐसा बताया गया है कि जब ज्योति मौर्य सफल हुईं तो उन्होंने इसका श्रेय अपने ससुर और पति को दिया था. पीसीएस अधिकारी बनने के बाद ज्योति जौनपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज और लखनऊ में तैनात रह चुकी हैं. ज्योति मौर्य की शादी के बाद उन्हें जुड़वा बेटियां भी हुईं, जो मौजूदा समय में उनके साथ रह रही हैं.
ये है आलोक मौर्य की कहानी
वहीं, अगर ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्य के बात करें, तो वह मोरिया प्रयागराज के रहने वाले हैं. उनके पिता पेशे से अध्यापक थे, जो कौशांबी में रिटायर होने के बाद प्रयागराज में ही अपना आवास बनाकर रहने लगे. आलोक मौर्य ने अपनी पढ़ाई प्रयागराज में ही रहकर की. ग्रेजुएशन भी यहीं पर किया और परीक्षा की तैयारियां कर रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार, इन्होंने पहली नौकरी अपनी पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मचारी के तौर पर पाई थी. उसी दौरान इन्होंने पुलिस विभाग में भी नौकरी हासिल की, लेकिन किसी कारणवश वहां नहीं गए. मौजूदा समय में पंचायती राज विभाग, प्रतापगढ़ में आलोक कुमार मौर्य की पोस्टिंग है.
ADVERTISEMENT