लेटेस्ट न्यूज़

कासगंज: सरकारी स्कूल में मिड डे मील के चक्कर में प्रिंसिपल और टीचर के बीच चप्पलें चल गईं

शिवानी गोस्वामी

कभी बाल पकड़कर तो कभी चप्पल से पीटकर और कभी मुंह नोच नोचकर लड़ाई करती ये कोई साधारण महिलाएं नहीं हैं. एक स्कूल की प्रिंसिपल…

ADVERTISEMENT

social share

कभी बाल पकड़कर तो कभी चप्पल से पीटकर और कभी मुंह नोच नोचकर लड़ाई करती ये कोई साधारण महिलाएं नहीं हैं. एक स्कूल की प्रिंसिपल है और दूसरी इसी स्कूल की टीचर है. किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, तो बात मारपीट पर पहुंच गई. इस मारपीट का कारण भी हम आपको बताएंगे. लेकिन, पहले जरा ये वीडियो देखिए. (ऊपर शेयर किए गए वीडियो पर क्लिक करें.)