Kanpur Viral Video : दवा से बचने के लिए बच्चे ने जो किया उसके बाद डीएम का चेहरा देख छूट जाएगी हंसी!

यूपी तक

Kanpur Viral Video : दवा से बचने के लिए बच्चे ने जो किया उसके बाद डीएम का चेहरा देख छूट जाएगी हंसी!

ADVERTISEMENT

Kanpur Viral Video : दवा से बचने के लिए बच्चे ने जो किया उसके बाद डीएम का चेहरा देख छूट जाएगी हंसी!

social share
google news

जिन मैडम के गोद में ये बच्चा एक चिपट गया है उन्हें पहचाना आपने..ये हैं कानपुर देहात की चर्चित डीएम साहिबा,,जो एक बार फिर से चर्चा में हैं.और चर्चा उनके इस वायरल वीडियो की वजह,,जिसमें डीएम साहब एक बच्चे को गोद लेती हैं..और ये बच्चा उनके गले से एकदम लिपट जाता है,,इस दौरान डीएम नेहा जैन भी हैरान रह जाती हैं,,जो उनका फेस एक्प्रेशन भी बता रहा है..देखिए कैसे वो बच्चे के गले लगते ही हैरानी से आंखें निकाल लेती हैं..और बच्चे से पूछती हैं रि पहचानते हो मुझे..फिर वो पूछती हैं कि इस बच्चे की मम्मी कहां है..एक अनजान बच्चे का यूं डीएम से मां की तरह लिपट जाना और डीएम का उसे दुलराने का वीडियो लोग खूब शेयर कर रहे हैं,,खास कर डीएम के इस एक्प्रेशन पर सोशल मीडिया में कोई क्यूट लिख रहा है तो कोई कुछ और,,चलिए अब इस वायरल वीडियो की पूरी कहानी आपको बताते हैं..दरअसल ये वायरल वीडियो कानपुर देहात के जिला अस्पताल का है..जहां 28 मई को पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत की गई,,सुबह करीब 8:00 बजे जिला अस्पताल पहुंचकर जिलाधिकारी नेहा जैन ने खुद अपने हाथों से कई बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई,,और उसी में ये बच्चा भी था..जब इस बच्चे को दव पिलाने का नंबर आया तो वो दवा पीने से मना करता है और दवा से बचने के लिए डीएम नेहा जैन से लिपट जाता है..जिसे देखकर वहां पर खड़े अधिकारियों सहित सभी लोग हंसने लगते हैं

 Kanpur Viral Video: After what the child did to avoid the medicine, you will be left laughing after seeing the DM’s face!

    follow whatsapp