Kanpur Viral News : 7 लाख कर्ज लेकर पढ़ाया, नौकरी लगते ही पत्नी ने ‘गरिया’ के भगाया ?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Kanpur Viral News : 7 लाख कर्ज लेकर पढ़ाया, नौकरी लगते ही पत्नी ने ‘गरिया’ के भगाया ?

social share
google news

ADVERTISEMENT

Kanpur Viral News : PCS अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद जबसे मीडिया की सुर्खियां बना है.. तब ऐसे जगह-जगह से ऐसे मामेल सामने आ रहे हैं जिसमें ये आरोप लग रहा है नौकरी लगने तक जीन पत्नियों को जिना जान से पढ़ाया जाता है.. और नौकरी लगने के बाद वो अपने पतियों को छोड़ देती है..अब ऐसा ही एक मामला कानपुर देहात से आया है.. जहां से अर्जुन सिंह और उनकी पत्नी सविता मौर्या की बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.. जिसमें साफ तौर पर सुना जा सकता है कि किस तरीके से पति अर्जुन सिंह, पत्नी सविता मौर्य को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. पति अर्जुन सिंह, पत्नी सविता मौर्य से साथ में रहने के लिए कह रहे हैं.. और दूसरी तरफ उसकी पत्नी द्वारा उसे धमकाने की कोशिश की जा रही है.. और उसेक साथ ना रहने की बात कही जा रही है..

Kanpur Viral News: Ever since the dispute between PCS officer Jyoti Maurya and her husband Alok Maurya has made headlines in the media.. then such cases are coming from place to place in which it is being alleged that wives have to live till they get a job. They are taught with love..and after getting a job they leave their husbands..now one such case has come from Kanpur Dehat..from where an audio of Arjun Singh and his wife Savita Maurya’s conversation is on social media It is going viral.. in which it can be clearly heard how husband Arjun Singh is trying to convince wife Savita Maurya. Husband Arjun Singh is asking wife Savita Maurya to live together..and on the other hand his wife is trying to threaten him..and he is being told not to live together..

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT