Kanpur Tak: एटीएम से पैसा निकालने के दौरान बुजुर्गों को निशाना बनाने वाला गिरफ्तार

यूपी तक

ADVERTISEMENT

कानपुर (Kanpur Crime News) पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम से पैसा निकालने के दौरान बुजुर्गों को अपना निशाना बनाता…

social share
google news

कानपुर (Kanpur Crime News) पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम से पैसा निकालने के दौरान बुजुर्गों को अपना निशाना बनाता था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान त्रिभुवन के रूप में हुई है.

ADVERTISEMENT

मामले को लेकर डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने बताया कि एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि उनके साथ एटीएम में पीछे से आरोपी आया फिर उसने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया. इस दौरान आरोपी ने एटीएम कार्ड का PIN भी बदल दिया. फिर उस एटीएम कार्ड से कई जगहों पर शॉपिंग की और पैसे भी निकाले.

उन्होंने बताया कि मामले की जांच के दौरान हमें सीसीटीवी फुटेज मिल गए. सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की गिरफ्तार की गई. आरोपी के पास से पीड़ित बुजुर्ग का एटीएम कार्ड मिल गया है. इसके अलावा अन्य 4 और एटीएम कार्ड मिले हैं. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इस खबर की शुरुआत में शेयर किए गए Kanpur Tak के वीडियो पर क्लिक कर पूरा मामला विस्तार से देखें.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कानपुर: खेत बेचकर खरीदा ऑटोरिक्शा, डेढ़ माह में कटा 22,000 का चालान, दुखी होकर किया सुसाइड?

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT