Jyoti Maurya : ज्योति-आलोक मौर्या की जुदाई सह नहीं पा रहा ये शख्स..उठ रहे दुआओं में हाथ!
Jyoti Maurya : ज्योति-आलोक मौर्या की जुदाई सह नहीं पा रहा ये शख्स..उठ रहे दुआओं में हाथ!
ADVERTISEMENT
Jyoti Maurya : ज्योति-आलोक मौर्या की जुदाई सह नहीं पा रहा ये शख्स..उठ रहे दुआओं में हाथ!
ADVERTISEMENT
Jyoti Maurya : भले ही ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या का मामला मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है। कभी प्रयागराज के धूमनगंज इलाके देवप्रयाग में रहने वाले ज्योति और आलोक के घर में पारिवारिक सभी की मौजूदगी रहती थी। लेकिन में पिछले 3 महीने से ताला लटक रहा है। पूरा घर सुना सा पड़ा है। जब भी ज्योति मौर्या अपने नौकरी से फुर्सत पाती थी अपने बच्चों के साथ पाक और इन्हीं सड़कों पर फुर्सत में टहला भी करती थी। और अपने बच्चों के साथ इन्हीं सड़कों पर हंसते बोलते कुछ ना कुछ बताती नजर आती थी। लेकिन अब इस घर में ताला लटक रहा है। इस के पीछे वजह साफ है की ज्योति और आलोक मौर्य के बीच का विवाद ही है। जिसके बाद इस घर में रहने वाले सभी लोग कहीं और अलग-थलग पड़ गए हैं और ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या के बीच एक दीवार से बनती जा रही है। कभी परिवार से हरा भरा घर में ताला लटक रहा है।
Jyoti Maurya: Even though the case of Jyoti Maurya and Alok Maurya is making headlines in the media. Once upon a time, all the family members used to be present in the house of Jyoti and Alok living in Devprayag, Dhumanganj area of Prayagraj. But the lock is hanging since last 3 months. The whole house seems to have heard it. Whenever Jyoti Maurya got free time from her job, she along with her children used to stroll on the streets of Pak and in her spare time. And she used to be seen telling something or the other while laughing on these streets with her children. But now the lock is hanging in this house. The reason behind this is clear that there is a dispute between Jyoti and Alok Maurya. After which all the people living in this house are isolated elsewhere and a wall is being built between Jyoti Maurya and Alok Maurya. Sometimes the lock is hanging in the house full of family.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT