Viral News : बड़का अधिकारी ने सीधे हाथ में उठाया फावड़ा और किया ऐसा काम कि देखते रह गए सभी!

यूपी तक

Viral News : बड़का अधिकारी ने सीधे हाथ में उठाया फावड़ा और किया ऐसा काम कि देखते रह गए सभी!

ADVERTISEMENT

Viral News : बड़का अधिकारी ने सीधे हाथ में उठाया फावड़ा और किया ऐसा काम कि देखते रह गए सभी!

social share
google news

ये मैडम यूपी के बरेली नगर निगम की एक आईएएस महिला अधिकारी यानी कि नगर आयुक्त है , जो आत्मनिर्भर भारत को एक नया आयाम देने की ठान चुकी है, लेकिन वहीं दूसरी ओर बरेली नगर निगम के सफाई कर्मचारी के कारनामे के किस्से भी सुनते जाईये , जब बरेली की नगर आयुक्त दोपहर में सफाई व्यवस्था देखने के लिए सुरेश शर्मा नगर पहुंची, तो मैडम ने जो कुछ वहा देखा तो उसे देखकर वह दंग रह गई… सुरेश शर्मा नगर पहुंचते ही जब नगर आयुक्त मैडम ने सफाई का जायजा लेना शुरू किया तो ,, नालियों में कूड़ा भरा पड़ा था जगह-जगह नाले नालिया बंद मिली। यह देखते ही उन्होंने क्षेत्र के सफाई कर्मचारी से सवाल-जवाब करना शुरू किये तो सफाई कर्मचारी आनाकानी करने लगा तो देखते ही -देखते नगर आयुक्त निधि वत्स ने सफाई कर्मचारी के हाथ से फावड़ा लेकर खुद ही नाली साफ करने लगी और मैडम साहिबा कहने लगी कि आप कार्यवाहक सफाई कर्मचारी है और फिर भी संकोच कर रहे हैं, मैं नगर आयुक्त हूं तो क्या सफाई नहीं कर सकती। …. और इसी के साथ नगर आयुक्त ने फावड़ा लेकर खुद ही नाली की गंदगी को बाहर निकालना शुरू कर दिया। 

    follow whatsapp