Swatantra Dev Singh Viral: मंत्री जी के सामने महिला ने प्रधान की लताड़ के इज्ज़त उतार दी!
Swatantra Dev Singh Viral : मंत्री जी के सामने महिला ने प्रधान की लताड़ के इज्ज़त उतार दी!
ADVERTISEMENT
Swatantra Dev Singh Viral : मंत्री जी के सामने महिला ने प्रधान की लताड़ के इज्ज़त उतार दी!
ADVERTISEMENT
किसी ने क्या खूब कहा है कि अगर पब्लिक किसी को आइना दिखाने पर आ जाये तो सरे राह इज्जत उतार देती है. यकीन ना आये तो एक बार इस वीडियो को ही देख लीजिए, तो हुआ ये कि यूपी सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह लखीमपुर खीरी जिले के मुड़िया खेड़ा गांव पहुंचे थे.
गांव पहुंच कर मंत्री जी कुछ चुने हुए पदाधिकारियों का परिचय करा रहे थे. उन्होंने सामने मौजूद महिलाओं से पूछा कि इन प्रधान जी को आप लोग पहचानती हैं, यही पानी पहुंचा रहे हैं? इससे पहले कि कोई कुछ कह पाता सामने जनता में बैठी एक महिला तपाक से बोल पड़ीं, इनका कौ नहीं जानत हैं, सब जानत हैं. इसके बाद शुद्ध देशी भाषा में महिला ने मंत्री जी के सामने ही प्रधान जी की कलई खोल दी. जिसके बाद तो मानों सब हक्का बक्का रह गए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
फिर किसी तरह मंत्री जी ने स्थिति को संभालते हुए महिला को शांत रहने को कहा. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. वहां मौजूद लोगों ने महिला के इस बयान को कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है.
(ऊपर दिए वीडियो पर क्लिक कर पूरी खबर विस्तार से देखें.)
ADVERTISEMENT