लेटेस्ट न्यूज़

Viral : दरोगा दिनेश चंद्र मिश्रा को ऐसी हालत में देख बेटे के उड़ गए होश, धरधराकर कांपने लगा..

यूपी तक

Viral : दरोगा दिनेश चंद्र मिश्रा को ऐसी हालत में देख बेटे के उड़ गए होश, धरधराकर कांपने लगा..

ADVERTISEMENT

social share
google news

ये रोते बिलखते लोग दरोगा दिनेश चंद्र मिश्रा के परिवार वाले हैं.. देखिए कैसे पिता को खोने के बाद बेटा स्तब्ध है.. यकिन नहीं कर पा रहा है.. जिनसे हंसते खेलते बात किया उनको अगले ही पल गोली मारकर हत्या कर दी गई.. दरोगा दिनेश चंद्र मिश्रा के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.. दरअसल, अरांव थाने में तैनात दरोगा दिनेश चंद्र मिश्रा.. देर शाम गुरुवार यानी 03 अगस्त को वो बाइक से पीथेपुर गांव में दहेज हत्या के मामले की विवेचना के लिए गए थे.. उनके साथ मोटर साईकल पर पीछे एक शख्स बैठा था.. जिसका नाम धीरज शर्मा बताया जा रहा है.. विवेचना से लौटते समय पीथेपुर-चंद्रपुरा रास्ते पर जंगलों में बाइक सवार बदमाशों ने दरोगा को गोली मार दी.. गोली दरोगा की गर्दन के नीचे लगी और वो वहीं गिर पड़े.. 

    follow whatsapp