Ghosi By Election : अब राजभर के बेटे की चर्चा पर यूपी बीजेपी ने लगाई रोक, दारा सिंह रहेंगे कैंडिडेट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

दारा सिंह को प्रत्याशी बनाने पर यूपी बीजेपी की कोर कमेटी ने मुहर लगा दी है.माना जा रहा है कि योगी मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में दारा सिंह चौहान कैबिनेट मंत्री की शपथ ले सकते हैं.

social share
google news

समाजवादी पार्टी को छोड़कर बीजेपी में आए दारा सिंह को प्रत्याशी बनाने पर यूपी बीजेपी की कोर कमेटी ने अपनी मुहर लगा दी है. हालांकि अंतिम फैसला आलाकमान लेगा, लेकिन 10 अगस्त की शाम हुई बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में दारा सिंह के नाम को आलाकमान के पास भेजने पर मुहर लगा दी गई.माना जा रहा है कि योगी मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में दारा सिंह चौहान कैबिनेट मंत्री की शपथ ले सकते हैं. इसी मंत्रिमंडल विस्तार में ओमप्रकाश राजभर भी बतौर कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे. 

The core committee of the UP BJP has given its seal on making Dara Singh, who left the Samajwadi Party and joined the BJP, a candidate. Although the final decision will be taken by the high command, but in the BJP’s core committee meeting held on the evening of August 10, Dara Singh’s name was approved to be sent to the high command. It is believed that in the first expansion of the Yogi cabinet, Dara Singh Chauhan cabinet minister can take oath. Omprakash Rajbhar will also be included as a cabinet minister in this cabinet expansion.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT