Capt. Shubham Gupta:Captain Shubham के परिवार के घर चेक ले जाने वाले मंत्रीजी ने अब ये क्या कह दिया?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

बीते दिन जम्मू कश्मीर में शहीद हुए आगरा के लाल कैप्टन शुभम गुप्ता का अंतिम संस्कार कर दिया गया.. उनके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है लेकिन साथ ही दिल में बेटे की शहादत का गर्व भी है

social share
google news

ADVERTISEMENT

बीते दिन जम्मू कश्मीर में शहीद हुए आगरा के लाल कैप्टन शुभम गुप्ता का अंतिम संस्कार कर दिया गया.. उनके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है लेकिन साथ ही दिल में बेटे की शहादत का गर्व भी है…. इसी बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई थी जिसने सबको झकझोर कर रख दिया.. एक तरफ देश के लिए कैप्टन शुभम गुप्ता ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे, इस दुख में उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के दो नेता रोती बिलखती शुभम की मां को श्रद्धांजली राशि का चेक सौंप रहे थे. उस क्षण के वीडियो वायरल होने से बीजेपी नेता की काफी फ़ज़ीहत हुई थी, अब जिस पर अब बीजेपी नेता ने सफाई दी हैं. इसी मामले पर कैप्टन शुभम गुप्ता के पिता का बयान भी सामने आया हैं.

Last day, the last rites of Agra’s Lal Captain Shubham Gupta, who was martyred in Jammu and Kashmir, were performed. His family members are crying and in bad condition but at the same time they are proud of their son’s martyrdom. Meanwhile, a Such a picture had come to light which shocked everyone. On one hand, Captain Shubham Gupta had sacrificed his life for the country, his family members were crying in grief, while on the other hand, two BJP leaders were handing over a check of tribute amount to the crying Shubham’s mother. . The BJP leader was greatly embarrassed when the video of that moment went viral, on which the BJP leader has now given clarification. The statement of Captain Shubham Gupta’s father has also come to light on this matter.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT