Abbas Ansari : अब्बास अंसारी के समर्थन में अब सीधे बीजेपी विधायक ही उतर आए..बताने लगे अच्छा इंसान!

यूपी तक

Abbas Ansari : अब्बास अंसारी के समर्थन में अब सीधे बीजेपी विधायक ही उतर आए..बताने लगे अच्छा इंसान!

ADVERTISEMENT

Abbas Ansari : अब्बास अंसारी के समर्थन में अब सीधे बीजेपी विधायक ही उतर आए..बताने लगे अच्छा इंसान!

social share
google news

एक तरफ मुख्तार अंसारी और बेटे अब्बास अंसारी बीजेपी की रडार पर हैं वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की विधायका के मुताबिक अब्बास अंसारी अपराधी है ही नहीं. दरअसल, ओम प्रकाश राजभर के बीजेपी के साथ आने के बाद सवाल बना हुआ है कि उनकी पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी भी क्या NDA में जाएंगे अब यही सवाल बीजेपी विधायक से पूछा गया तो उन्होंने कमाल का बयान दे दिया. बलिया के जिला पंचायत में एक कार्यक्रम में बांसडीह विधानसभा से बीजेपी विधायिका केतकी पहुंची. पहले राजभर के NDA में आने पर बधाई देने लगी और फिर जब अब्बास अंसारी पर सवाल किया गया तो वो कहती है कि उनकी व्यक्तिगत राय है कि अब्बास अंसारी अपराधी नहीं..

    follow whatsapp