अतीक-अशरफ की हत्या पर बोले BJP विधायक राजीव गुंबर- दोनों को ऊपर पहुंचाया
Atiq और Ashraf की हत्या को लेकर BJP विधायक का बड़ा बयान, ‘दोनों को ऊपर पहुंचाया…’
ADVERTISEMENT
BJP MLA Rajiv Gumber statement on Atiq Murder: सहारनपुर से भाजपा के नगर विधायक राजीव गुंबर ने अतीक और अशरफ की हत्या को भी बीजेपी और योगी सरकार की उपलब्धि की तरह बता दिया है. अब बीजेपी विधायक का ये बयान वायरल हो रहा है. एक कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक राजीव गुंबर ने कहा है कि,’माफिया पर बुलडोजर चलवाया कि नहीं चलवाया? अतीक को ऊपर पहुंचाया कि नहीं पहुंचाया? अशरफ को ऊपर पहुंचाया कि नहीं पहुंचाया? तो सहारनपुर से भी गुंडों को बाहर पहुंचाना है और डॉक्टर अजय सिंह को जिताना है.’