Pappu Bhartaul News: पप्पू भरतौल हो गए 12वीं पास, लेकिन दुख बहुत है!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Pappu Bhartaul News: तमंचा ना पिस्तौल सिर्फ पप्पू भरतौल.. ये वो नारा है, जो यूपी के बरेली में गूजता रहता है.

social share
google news

Pappu Bhartaul News: तमंचा ना पिस्तौल सिर्फ पप्पू भरतौल.. ये वो नारा है, जो यूपी के बरेली में गूजता रहता है. क्योंकि यहां कभी बीजेपी से विधायक रहे राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल जब चलते हैं, तो उनके लोग यहीं नारा लगता हैं. कभी अपनी बेटी की वजह से देश में चर्चा बटरोने वाले पप्पू भरतौल ने इंटरमीडिया की परीक्षा पास कर ली है. नेता जी परीक्षा पास कर गए, लेकिन दुखी हैं. कह रहे हैं कि नंबर कम मिलें हैं, सचिव दोबार कॉपी जाचने की मांग करेंगे. पप्पू भरतौल ये भी कह रहे हैं कि कला के पेपर में पक्षी और पशु बनाने का आाया था, बतख्त तो बनाया ही साथ ही साथ मछली भी बना दी, लेकिन नंबर नहीं दिया. दावा तो ये भी किया इतना शानदार बनाया कि उसका वाट्सअप स्टेट भी लगाया. लेकिन बड़ा सवाल ये है नेता जी परीक्षा हॉल में मोबाइल भी ले गए थे क्या? अब जो भी पप्पू भरतौल ने कमस खाई, अब तो वकील बनकर मानेंगे.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT