Kanpur News: करोंडो की चोरी कर के भूल गया और पुलिस वालों ने याद दिलाया- सर आप चोर हैं!
Kanpur News: करोंडो की चोरी कर के भूल गया और पुलिस वालों ने याद दिलाया- सर आप चोर हैं!
ADVERTISEMENT
कानपुर में साल 2021 में बैंक ऑफ बड़ौदा की किदवई नगर शाखा से एक लॉकर से डेढ़ करोड़ के जेवर चोरी हो गए थे. यह लॉकर रमा अवस्थी के नाम पर दर्ज था, जिसे उनकी बेटी श्रद्धा शुक्ला ऑपरेट करती थी. हैरानी की बात तो ये है कि 2 साल तक ना बैंक अधिकारियों और ना ही लॉकर मालिक को इसकी भनक लगी. हालांकि, मामला प्रकाश में आने के बाद 13 हजार जीबी के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया है. `