Kanpur News: करोंडो की चोरी कर के भूल गया और पुलिस वालों ने याद दिलाया- सर आप चोर हैं!
Kanpur News: करोंडो की चोरी कर के भूल गया और पुलिस वालों ने याद दिलाया- सर आप चोर हैं!
ADVERTISEMENT
Kanpur News: करोंडो की चोरी कर के भूल गया और पुलिस वालों ने याद दिलाया- सर आप चोर हैं!
कानपुर में साल 2021 में बैंक ऑफ बड़ौदा की किदवई नगर शाखा से एक लॉकर से डेढ़ करोड़ के जेवर चोरी हो गए थे. यह लॉकर रमा अवस्थी के नाम पर दर्ज था, जिसे उनकी बेटी श्रद्धा शुक्ला ऑपरेट करती थी. हैरानी की बात तो ये है कि 2 साल तक ना बैंक अधिकारियों और ना ही लॉकर मालिक को इसकी भनक लगी. हालांकि, मामला प्रकाश में आने के बाद 13 हजार जीबी के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया है. `
इस दौरान पता चला कि चोरी करने वाले ने जेवरों को दो साल तक घर में ही छिपाए रखा. उसका कहना है कि इन्हें बेचने का मूड नहीं था. आरोपी की पहचान रोहित शुक्ला के रूप में हुई है. पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड का कहना है रोहित एक लॉकर मेंटेनेंस करने वाली कंपनी की तरफ से बैंक में लॉकर ठीक करने गया था. उसी दौरान उसने वारदात को अंजाम दिया.
In Kanpur, in the year 2021, jewelry worth Rs 1.5 crore was stolen from a locker in the Kidwai Nagar branch of Bank of Baroda. This locker was registered in the name of Rama Awasthi, which was operated by his daughter Shraddha Shukla. The surprising thing is that for two years neither the bank officials nor the locker owner came to know about it. However, after the matter came to light, the police has revealed it by scanning the CCTV footage of 13,000 GB. ,
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
During this, it was learned that the thief hid the jewelery in the house for two years. He says that he was in no mood to sell them.
ADVERTISEMENT