बांदा में खुलेआम लेखपाल मांग बैठे घूस, पैसे ना देने पर दिया धमकी, वीडियो वायरल
Viral : खुलेआम लेखपाल चाचा मांग बैठे घूस, किसी ने वायरल कर दिया वीडियो..
ADVERTISEMENT
Viral : खुलेआम लेखपाल चाचा मांग बैठे घूस, किसी ने वायरल कर दिया वीडियो..
ADVERTISEMENT
लेखपाल साहब का 50 रुपए से काम नहीं चल रहा..पूरे 100 रुपए चाहिए..जी हां ये वो लेखपाल हैं जिनसे सरकारी काम के चलते आपका पाला पड़ता ही होगा..लेकिन जब बात घूस मांगने की आती है तो ये तस्वीर डराती है कि क्या बिना घूस के अब यूपी में कोई भी काम कराना मुश्किल है क्या.. दरअसल यूपी के बांदा में एक लेखपाल का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे साफ दिखाई दे रहा है कि सरकारी दस्तावेज बनवाने के एवज में लेखपाल खुलेआम घुस ले रहा है, साथ ही दंबगई करता नजर आ रहा है. पैसा न देने पर ट्रांसफर कराने की धमकी दे रहा है और कागज फेंकते दिखाई दे रहा है..पहले आप वो वीडियो देख लीजिए जिसमें लेखपाल जी एक तो घूस ले रहे हैं उसपर भी 50 रुपए की घूस मिलने पर मुंह बिचका रहे हैं.
(खबर की अधिक जानकारी हासिल करने के लिए ऊपर शेयर किए गए वीडियो को देखें.)
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT