Bahraich News : पहले सुहागरात फिर बिस्तर पर मिली दोनों की लाश!, मचा हड़कंप..
Bahraich News : पहले सुहागरात फिर बिस्तर पर मिली दोनों की लाश!, मचा हड़कंप..
ADVERTISEMENT
Bahraich News : पहले सुहागरात फिर बिस्तर पर मिली दोनों की लाश!, मचा हड़कंप..
Bahraich News : एक 20 साल की लड़की और 22 साल का लड़का शादी से जुड़े ना जाने कितने सपने थी कि शादी के बाद ये करेंगे वो करेंगे ऐसे रहेंगे लेकिन सारे सपने शादी की पहली रात ही चकना चूर हो गए. जिस घर में एक दिन पहले खुशियों का माहौल था वहां आज मातम पसरा है. एक रात में सबकुछ बदल गया. इस नए नवेले जोड़े को बिहाय के खुशी खुशी लाए थे, वो अब इस दुनिया में नहीं रहा. बहराइच के कैसरगंज क्षेत्र के गोडहिया नंबर 4 गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां कल ही ब्याह कर घर में आई बहू अपने पति के साथ सुहागरात के लिए कमरे में गई. अगले दिन सुबह दोनों के शव बिस्तर में मिलने के बाद घर में हड़कंप मच गया.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT