Akhilesh Yadav : पल्लवी पटेल की पार्टी को लेकर अखिलेश का है बड़ा प्लान? खुलकर बताया..

यूपी तक

ADVERTISEMENT

अपना दल कमेरावादी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले चुनाव में हमने कुछ कंजूसी की लेकिन आगे आने वाले चुनावों में कोई कंजूसी नहीं होगी पूरा सम्मान किया जाएगा..

social share
google news

ADVERTISEMENT

बीते शनिवार को अपना दल कमेरावादी पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया. ये कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित हुआ जहां पर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल और विधायक पल्लवी पटेल मौजूद रहीं..यहां पर अखिलेश यादव ने न सिर्फ मुलायम सिंह यादव और सोनेलाल पटेल को याद किया बल्कि सत्ताधारी पार्टी पर कई राजनीतिक हमले भी किए..इसी बीच अखिलेश ने कुछ ऐसा कहा जिसने आने वाले समय के लिए बड़ा सियासी संकेत दे दिया है..दरअसल अपना दल कमेरावादी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले चुनाव में हमने कुछ कंजूसी की लेकिन आगे आने वाले चुनावों में कोई कंजूसी नहीं होगी पूरा सम्मान किया जाएगा..

Last Saturday, the foundation day of Apna Dal Kamerawadi Party was celebrated. This program was organized in Lucknow where the party’s national president Krishna Patel and MLA Pallavi Patel were present. Actually, while speaking at the foundation day program of Apna Dal Kamerawadi, Akhilesh Yadav said that in the last elections we did some miserliness but in the coming ones, There will be no stinginess in elections, full respect will be given.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT