Akash Anand : एक्टिव हुए आकाश आनंद ताबड़तोड़ ले रहे एक्शन, BJP को जमकर धोया!
Akash Anand : एक्टिव हुए आकाश आनंद ताबड़तोड़ ले रहे एक्शन, BJP को जमकर धोया!
ADVERTISEMENT
Akash Anand : एक्टिव हुए आकाश आनंद ताबड़तोड़ ले रहे एक्शन, BJP को जमकर धोया!
ADVERTISEMENT
ये तस्वीरें बहुत कुछ कहती हैं..पिछले दो दिनों से इन तस्वीरों के कई मायने निकाले जा रहे हैं..कहा जा रहा है कि ये तस्वीर बसपा में नंबर टू की कुर्सी की कहानी को बयां कर रही हैं..जिसके बाद एक बाद एक बार फिर से चर्चा में आ गए मायावती के भतीजे और बसपा के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद..कि क्या अब मायावती ने पार्टी की कमान धीरे-धीरे आकाश को थमानी शुरू कर दी..क्योंकि लगातार आकाश आनंद एक्टिव हैं..कभी दक्षिण में बसपा को मजबूती देने में तो कभी राजस्थान जैसे चुनावी राज्यों में हाथी की चाल बढ़ाने में..वहीं सोशल मीडिया भी आकाश की इस सक्रियता की मानो गवाही दे रहा है..हर मसले पर आकाश एक एक्टिव नजर आते हैं..पिछले कुछ घंटों में जब आकाश को लेकर चर्चाएं जोरो पर थीं..तो वो बारिश को लेकर एक बड़ा बयान सोशल मीडिया पर देते नजर आए..आकाश आनंद के इस ट्वीट को देखिए..जिसमें वो दो अखबारों की हेडलाइन शेयर करते हैं..जिसमें एक में गुड़गांव में बारिश की वजह से बेहाल हाल का जिक्र है तो दूसरे में भारी बारिश के बाद भी दिल्ली-गुड़गांव की तुलना में नोएडा में राहत की खबर..ऐसे में इन दोनों खबरों को शेयर करते हुए आकाश आनंद लिखते हैं–ये दो तस्वीरें चीख चीख कर बताती हैं कि शासन, प्रशासन और अनुशासन क्या होता है। बहन जी मॉडल ऑफ गवर्नेंस और भाजपा-कांग्रेस सरकारों के भ्रष्ट विकास मॉडल का अंतर और उसका फ़र्क़ साफ़ दिखता है। गौतम बुद्ध नगर अपने आप में विकास की वो तस्वीर है जिस पर आदरणीय @Mayawati जी के बेमिसाल गवर्नेंस मॉडल की छाप दिखती है। बीएसपी की सरकार एक बार और आई होती तो नोएडा के पास का झेवर एयरपोर्ट कब का बन कर तैयार हो चुका होता और नोएडा आज देश के उद्योग जगत की पहली पसंद बन चुका होता।
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT