Aaj Kya Hai Viral : इस रिपोर्टर पर क्यों बरस गए अखिलेश यादव ?
Aaj Kya Hai Viral : इस रिपोर्टर पर क्यों बरस गए अखिलेश यादव ?
ADVERTISEMENT
Aaj Kya Hai Viral : इस रिपोर्टर पर क्यों बरस गए अखिलेश यादव ?
ADVERTISEMENT
Aaj Kya Hai Viral : दरअसल, बीते दिनों सुभासपा का बीजेपी के साथ गठबंधन हुआ है. इसके अलावा घोषी से सपा के पूर्व विधायक दारा सिंह चौहान ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. अब इसपर अखिलेश यादव से जब सवाल किया गया तो उन्होंने तीखा पलटवार करते हुए कहा, “जो स्वार्थ में हो, उसे सिद्धांतों से क्या लेना-देना.” इसके बाद सपा प्रमुख से जयंत चौधरी को लेकर सवाल किया गया है. जब सपा प्रमुख से पूछा गया कि आपके एक सहयोगी आरएलडी है, चर्चाएं जा रही हैं कि जयंत चौधरी एनडीए में शामिल हो सकते हैं. ये सवाल सुनते ही अखिलेश यादव भड़क गए. इसके बाद उन्होंने कहा, “पत्रकार भाईयों ये चंडु खाने की गप्प मत चलाया करो. आपका तो लगता है कि कैमरा भी अच्छा है और मोबाइल भी अच्छा है. लेकिन आप चंडु खाने की गप्प क्यों चला रहे हो?
Aaj Kya Hai Viral: Actually, Subhaspa has tied up with BJP in the past. Apart from this, former SP MLA Dara Singh Chauhan from Ghoshi has left the party and joined BJP. Now when Akhilesh Yadav was questioned on this, he retorted sharply and said, “Whoever is in selfishness, what does he have to do with principles.” After this, the SP chief has been questioned about Jayant Chaudhary. When SP chief was asked that you have an ally RLD, discussions are going on that Jayant Chaudhary may join NDA. Akhilesh Yadav got angry on hearing this question. After this, he said, “Journalist brothers, don’t run this gossip about Chandu Khana. You feel that the camera is also good and the mobile is also good. But why are you running this gossip about Chandu Khana?”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT