UP में आज क्या है वायरल: CM योगी के ‘अब्बा जान’ वाले बयान पर पलटवार से लेकर हाथरस कांड तक
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. यूपी के…
ADVERTISEMENT
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. यूपी के…
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अब अपने संबोधन में ऐसे-ऐसे बयान दें रहे हैं, जिसपर कई तरह की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. “अब्बा जान” वाले बयान के बाद लखनऊ में बीजेपी की मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “आज क्या किसी बैलगाड़ी के बैल, भैंसे, बालिका या किसी महिला को कोई जबरन उठा सकता है? नहीं, आज तो अपराधी गले में तख्ती टांगकर थाने जाते हैं”.
#WATCH | “…Earlier our daughters, sisters felt unsafe. Potholes on roads symbolized UP. Even buffaloes, bulls didn't feel safe. These problems persisted in Western UP, not eastern UP…But it's not the same today. Can you not see the difference…,” says CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/sytpciJVab
— ANI UP (@ANINewsUP) September 13, 2021
सीएम योगी के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हुआ. उनके इस बयान का जवाब देते हुए राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी ने ट्वीट किया, “भैंसा और बैल का मैं नहीं कह सकता लेकिन बहन-बेटियों की आप बात ही मत करिए! चहेते सेंगर का कैसे आप बचाव कर रहे थे, रात में हाथरस पीड़िता के परिवार के साथ जो बदसलूकी हुई, कानून के संरक्षण से उन्हें वंचित रखने का प्रयास हुआ मैं नहीं भूलूंगा!”
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
भैंसा और बैल का मैं नहीं कह सकता लेकिन बहन बेटियों की आप बात ही मत करिए!
चहेते सेंगर का कैसे आप बचाव कर रहे थे, रात में हाथरस पीड़िता के परिवार के साथ जो बदसलूकी हुई, कानून के संरक्षण से उन्हें वंचित रखने का प्रयास हुआ मैं नहीं भूलूँगा! https://t.co/ghuoRGDEmm
— Jayant Chaudhary (@jayantrld) September 13, 2021
वहीं, एक साल पहले आज ही के दिन शर्मसार करने वाली एक घटना ने उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के बूलगढ़ी गांव को सुर्खियों में ला दिया था. आज भी उस परिवार को न्याय की आस है. इसको लेकर भी लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर देखा गया.
ADVERTISEMENT
Exactly a year ago on 14, September a SC girl from Hatras was raped.
We all saw what happened thereafter. And you say women are safe in UP ?
Nice joke @myogiadityanath #Hathras #Rape https://t.co/slivS3lgTc— Sayan Khan (@SayanKhanAITC) September 14, 2021
“अब्बा जान” पर आया अपडेट, आपने देखा क्या?
सीएम योगी के कुशीनगर दौरे पर दिए गए “अब्बा जान” वाले बयान को लेकर अभी भी राजनीतिक गलियारों में खूब हलचल है. 13 सितंबर की देर शाम अखिलेश ने ट्वीट कर सीएम योगी को जवाब दिया. अखिलेश ने लिखा, “जिनसे हार का डर होता है लोग अक्सर बदहवासी में उनका नाम लेते रहते हैं. जिनको उत्तर प्रदेश में डॉमिसाइल देखे बिना लादा गया था, जनता उस बोझ को हटा देगी. हो सकता है कल ही दिल्लीवाले इनकी बर्खास्तगी या बदली की खबर लेकर आ जाएं. देखना ये है कि इन्हें पहले कौन हटाता है, इनके अपने या जनता.”
जिनसे हार का डर होता है लोग अक्सर बदहवासी में उनका नाम लेते रहते हैं।
जिनको उप्र में डॉमिसायल देखे बिना लादा गया था, जनता उस बोझ को हटा देगी। हो सकता है कल ही दिल्लीवाले इनकी बर्ख़ास्तगी या बदली की ख़बर लेकर आ जाएं।
देखना ये है कि इन्हें पहले कौन हटाता है, इनके अपने या जनता।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 13, 2021
इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी अपनी राय रखते नजर आए. हालांकि उनकी राय का सीएम योगी ने जवाब भी समय रहते दिया. राहुल गांधी ने लिखा, “जो नफरत करे, वह योगी कैसा!”. योगी आदित्यनाथ ऑफिस ने भी जवाब देते हुए लिखा, “जिन्ह कें रही भावना जैसी. प्रभु मूरति तिन्ह देखी तैसी. और हां श्रीमान राहुल जी!अपराधियों और उपद्रवियों के साम्राज्य पर बुलडोजर चलाना अगर नफरत है, तो ये नफरत अनवरत जारी रहेगी”
जिन्ह कें रही भावना जैसी। प्रभु मूरति तिन्ह देखी तैसी।।
और हां श्रीमान राहुल जी!
अपराधियों और उपद्रवियों के साम्राज्य पर बुलडोजर चलाना अगर नफरत है, तो ये नफरत अनवरत जारी रहेगी… pic.twitter.com/hWSQN50bb6
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) September 14, 2021
जरा एक नजर इस बेबस “अब्बा जान और उसकी बच्ची” पर डालिए
सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ “अब्बा जान” को लेकर राजनीति गर्म है तो वहीं फिरोजबाद में बुखार के कहर की अलग-अलग तस्वीरों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. यूपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष ललितेश त्रिपाठी ने एक वीडियो ट्वीट कर लिखा, “उधर मुखिया जी हर जुगत करके जनता को एक दूसरे से लड़ाने में पूरा ध्यान लगाए हुए हैं और इधर प्रदेश कराहते हुए अपनी सांसे छोड़ रहा है. दमघोंटू योगी आदित्यनाथ राज ने स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी ‘चौचक’ की है कि फिरोजाबाद में मेडिकल कॉलेज से ले जाने-आने के लिए साइकिल का भरोसा रह गया है.”
उधर मुखिया जी हर जुगत करके जनता को एक दूसरे से लड़ाने में पूरा ध्यान लगाए हुए हैं और इधर प्रदेश कराहते हुए अपनी सांसे छोड़ रहा है।
दमघोंटू @myogiadityanath राज ने स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी 'चौचक' की है कि फिरोजाबाद में मेडिकल कॉलेज से ले जाने-आने के लिए साइकिल का भरोसा रह गया है। pic.twitter.com/BuhdL4vFxk
— Lalitesh Pati Tripathi (@LaliteshPati) September 13, 2021
इसके साथ ही आज क्या है वायरल के इस एपिसोड में कुछ और दिलचस्प वाकये भी हैं. उनके बारे में जानने के लिए ऊपर दिए गए यूपी तक के वीडियो को देखिए.
ADVERTISEMENT