बस्ती: बॉयफ्रेंड के ऊपर युवती ने लगाए खौफनाक आरोप, चीख-चीखकर सुनाई दरिंदगी की दास्तान
Basti crime news: इस खबर की शुरुआत में लगाए गए वीडियो में जिस महिला को आप रोते हुए सुन रहे हैं, वो खुद को एक…
ADVERTISEMENT
Basti crime news: इस खबर की शुरुआत में लगाए गए वीडियो में जिस महिला को आप रोते हुए सुन रहे हैं, वो खुद को एक डॉक्टर की गर्लफ्रेंड बता रही है. उसने रो-रोकर जो बातें कहीं वो किसी की भी रूह कंपा देने के लिए काफी हैं. कहते हैं कि धरती पर अगर भगवान है तो वह सिर्फ और सिर्फ डॉक्टर है, क्योंकि धरती पर इंसानों को जीवन दान देने का दारोमदार अगर किसी पर होता है वह डॉक्टर ही होते हैं. यही डॉक्टर अगर हैवान बन जाएं तो क्या कहा जा सकता है. बस्ती जिले में ऐसे ही 3 डॉक्टरों की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिन्होंने अपने पेशे को तार-तार करने का काम किया है.