इनमें 288 पद सामान्य कैटेगरी, 160 पद अनुसूचित जाति, 163 पद ओबीसी, 70 पद ईडब्ल्यूएस और अनुसूचित जनजाति के लिए 20 पद रखे गए हैं.
भर्ती के लिए उम्मीदवार का गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान, वानिकी आदि में से दो या अधिक विषयों के साथ स्नातक अनिवार्य है.
उम्मीदवार की आयु सीमा 1 जुलाई 2022 की गणना के अनुसार 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
बता दें कि उम्मीदवार को चयन के पश्चात पे बैंड-1 वेतनमान 5200-20200, ग्रेड पे 2800, पे लेवल-5, पे मैट्रिक्स 29200-92300 दिया जाएगा.
रिपोर्ट्स के अनुसार, आवेदन फॉर्म शुल्क और सुधार के लिए उम्मीदवारों को 13 नवंबर तक का समय दिया जाएगा.