यूपी में बदलेगा मौसम का मिजाज! बारिश से मिलेगी राहत, IMD ने जारी किया अलर्ट
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. अप्रैल का दूसरा पखवाड़ा शुरु होते ही गर्मी का सितम देखने को…
ADVERTISEMENT

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. अप्रैल का दूसरा पखवाड़ा शुरु होते ही गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है. तापमान के बढ़ने के साथ ही सूरज के तेवर हर दिन तीखी होती जा रही है. फिलहाल भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम विभाग यूपी में भीषण गर्मी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही हीट वेव (IMD Alert) का अनुमान भी जाहिर किया है.
बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक 18 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और 18- 19 अप्रैल को पूर्वी यूपी में हीट वेव चलने का अनुमान जताया गया है. वहीं मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय एक पश्चिमी विक्षोभ मंगलवार से पश्चिमी यूपी के इलाकों में गर्मी से राहत देने का भी अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी में 18-20 अप्रैल के बीच छिटपुट बारिश की संभावना भी जताई है.
इन जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है उनमें- रायबरेली, अमेठी, लखनऊ, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अम्बेडकर नगर, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाँदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर, आज़मगढ़ शामिल है. मौसम विभाग के अनुमान से साफ है कि अभी यूपी में लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने जा रही है. ऐसे में लोगों को हीट वेव से बचाव के लिए सतर्कता बरतने की जरूरत है.