आईएमडी के अनुमान के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 17-18 जनवरी तक शीतलहर रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को यूपी के कई हिस्सों में पारा 5 डिग्री तक गिर सकता है. मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचने की अपील की है.
इसी के साथ यूपी के 36 जिलों में कोहरे का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.
अनुमान है कि आने वाले 5 दिनों तक लोगों को सर्द हवाओं का सामना करना पड़ सकता है.
जिन जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, फतेहपुर, बांदा, कौशांबी और चित्रकूट जिलें शामिल हैं.