श्री प्रकाश शुक्ला के आंतक के बाद ऐसे बना यूपी STF, न्यूयॉर्क से आया था ब्लूप्रिंट, जानें रोचक कहानी
Uttar Pradesh News: गुरुवार 4 मई 2023 को यूपी एसटीएफ (UP STF) ने पश्चिमी यूपी के सबसे खतरनाक गैंगस्टर अनिल दुजाना ( Anil Dujana encounter)…
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News: गुरुवार 4 मई 2023 को यूपी एसटीएफ (UP STF) ने पश्चिमी यूपी के सबसे खतरनाक गैंगस्टर अनिल दुजाना ( Anil Dujana encounter) को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. अनिल दुजाना पर 64 से अधिक मुकदमे दर्ज थे. ये एक संयोग ही था कि ठीक 25 साल पहले 4 मई 1998 को ही यूपी एसीटीएफ का गठन हुआ था. यूपी एसीटीएफ का गठन 1998 में ऐसे समय में हुआ जब पूरे प्रदेश में एक से बढ़ कर एक माफियाओं का बोलबाला था और इनमें सबसे बड़ा नाम श्रीप्रकाश शुक्ला का था. यूपी एसीटीएफ का गठन कैसे और किस उद्देश्य के लिए हुआ इसके बारे में रिटायर्ड IPS अधिकारी राजेश पांडे ने यूपीतक को एक खास बातचीत में बताया.









