UP: बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, प्रयागराज की रागिनी प्रदेशभर में बनीं टॉपर

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP News Hindi : उत्तर प्रदेश में तमाम बीएड कॉलेजों में एडमिशन के इंतजार में बैठे अभ्यार्थियों का आज इंतजार खत्म हो गया. लंबे इंतजार के बाद रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने प्रदेश के संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. यह तीसरा मौका है जब रुहेलखंड विश्वविद्यालय को बीएड एग्जाम कराने की जिम्मेदारी मिली थी.

महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय आज उत्तर प्रदेश की संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. परीक्षा में प्रयागराज की रागिनी यादव ने सर्वाधिक अंक पाकर प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान पर रहीं. रागिनी यादव ने 359.66 अंक हासिल करके जिले का नाम रोशन किया. अभ्यर्थी http://upbed2022.in/ पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

UP B.Ed Result 2022 : प्रदेश की टॉप टेन लिस्ट में भी सबसे अधिक महिलाओं ने ही बाजी मारी है. नीतू यादव 358 अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहीं और तीसरे स्थान पर इसी जिले से अभय कुमार गुप्ता को 349.33 अंक मिले हैं. टॉपर को कुलपति प्रोफेसर कृष्ण पाल सिंह ने शुभकामनाएं दी हैं. इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई को प्रदेश स्तर पर कराए गया था, जिसमें करीब 6,67,463 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

UP BEd Entrance Result 2022 : इस प्रवेश परीक्षा में कुल 615602 अभ्यार्थी प्रथम प्रश्न पत्र में और दूसरे प्रश्न पत्र में 615778 विद्यार्थी शामिल हुए. हिंदी भाषा में 545046, अंग्रेजी भाषा में 70556, कॉमर्स में 41579 और विज्ञान में 223711 व कृषि में 11131 अभ्यर्थियों ने चयनित विषय पर परीक्षा दी.

इस बीएड परीक्षा में महिला अभ्यर्थियों की संख्या 345609, पुरूष अभ्यर्थी की संख्या 270072 थी. इस बार परीक्षा में एक ट्रांसजेंडर वर्ग का भी अभ्यार्थी शामिल हुआ था. प्रवेश परीक्षा के सफल परिणाम घोषित होने के उपलक्ष में आज कुलपति डॉ. कृष्ण पाल सिंह ने पौधारोपण कर सभी का धन्यवाद दिया.

UP BEd Result 2022: जारी होने वाला है UP बीएड रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक पर चेक कर पाएंगे आप

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT