यूपी: स्पोर्ट्स कोटे से आई सिपाही भर्ती, 31 अक्टूबर तक भरे जाएंगे फॉर्म, जानें अहम डिटेल्स

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Police Constable (sports quota) recruitment details: उत्तर प्रदेश पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे से कॉन्स्टेबल की भर्ती होने जा रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इस संबंध में आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है और 31 अक्टूबर तक फार्म भरे जा सकेंगे. 534 कॉन्स्टेबल पद के लिए महिला और पुरुष खिलाड़ियों के लिए ही भर्ती हो रही है. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कॉन्स्टेबल के लिए स्पोर्ट्स कोटे की इस भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है.

UP Police bharti 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने लंबे वक्त के बाद स्पोर्ट्स कोटे से कॉन्स्टेबल भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. भर्ती बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार स्पोर्ट्स कोटे से होने वाली भर्ती में 3 तरह से आवेदन स्वीकार होंगे. भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर गूगल फॉर्म को भरकर आवेदन किया जा सकेगा. दूसरा गूगल फॉर्म को स्कैन कर ई-मेल कर आवेदन किया जा सकेगा. फॉर्म की हार्ड कॉपी भी भर्ती बोर्ड में जमा होगी.

UP Board 2022 12th Result: 12वीं के बाद मिल सकती है सरकारी नौकरी, देखिए जॉब की पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कुल 534 कॉन्स्टेबलों के पद के लिए यह भर्ती होगी जिसमें 335 पुरुष कांस्टेबल और 199 महिला कांस्टेबल हैं. पुरुष वर्ग के 335 पदों के लिए 22 खेलों के खिलाड़ी शामिल किए जाएंगे, जिसमें कुश्ती, जूडो, वाटर स्पोर्ट्, फुटबॉल, बैडमिंटन, कबड्, जिमनास्टिक, शूटिंग इत्यादि शामिल हैं.

महिला वर्ग के 199 पदों पर भर्ती के लिए 18 गेम्स की खिलाड़ी शामिल की जाएंगी. इसमें वॉलीबॉल, बास्केटबॉल. कबड्डी, जूडो और तैराकी जैसे गेम शामिल हैं. भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 22 साल के बीच होनी चाहिए. शैक्षणिक योगिता 12वीं पास होनी चाहिए.

जिन खिलाड़ियों ने नेशनल गेम्स, नेशनल चैंपियनशिप (सीनियर/ जूनियर), फेडरेशन कप (नेशनल/ जूनियर), इंटर स्टेट चैंपियनशिप सीनियर, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप, वर्ल्ड स्कूल गेम्स अंडर-19, नेशनल स्कूल गेम्स अंडर-19 और ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में से किसी एक में भी भाग लिया है, वे इस भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे.

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड स्पोर्ट्स कोटे से होने वाली इस महिला व पुरुष कॉन्स्टेबल की भर्ती प्रक्रिया को दिसंबर के पहले और दूसरे सप्ताह तक पूरी कर लेगा.

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT