UP Nagar Nikay Chunav Result Live: उत्तर प्रदेश में आज यानी 13 मई को नगर निकाय चुनाव के परिणाम घोषित होंगे. आज यूपी की जनता अपने-अपने ‘शहरों की सरकार’ को तय कर लेगी. बता दें कि सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. UP Tak पर आप निकाय चुनाव और उससे जुड़ी हर घटनाओं के पल-पल का अपडेट यहां देखिए….
यूपी निकाय चुनाव में सभी मेयर से लेकर वार्ड तक का रिजल्ट यहां क्लिक करके देखें
यहां देखिए, यूपी की हर सीट का हाल
- बड़ा अपडेट: बीजेपी ने नगर निगम की सभी 17 सीटों पर जीत हासिल कर ली है.
- अपडेट: अखिलेश यादव ने गोरखपुर में मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया है- ‘गोरखपुर में डाले गये वोटों से ज़्यादा वोट गिने जाने की धांधली की ख़बर पर चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेकर मतगणना की सत्यता को जाँचे और गलत पाये जाने पर रिकाउंटिंग करवाए।’
गोरखपुर में डाले गये वोटों से ज़्यादा वोट गिने जाने की धांधली की ख़बर पर चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेकर मतगणना की सत्यता को जाँचे और गलत पाये जाने पर रिकाउंटिंग करवाए।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 13, 2023
- बिग ब्रेकिंग (6:15 PM): कानपुर नगर में भाजपा प्रत्याशी प्रमिला पांडेय ने जीत दर्ज की है. प्रमिला पांडे को फाइनल राउंड में 440353 वोट मिले जबकि सपा प्रत्याशी वंदना बाजपेई को 262507 मत मिले. प्रमिला पांडे 177846 मतों से विजयी हुईं.
- लेटेस्ट अपडेट (6:12 PM): अमरोहा में चारों नगर पंचायत के आए नतीजे. जोया नगर पंचायत से आप प्रत्याशी हाजी जुबेर अहमद 1432 वोटों से जीते, नौगांवा सादात नगर पंचायत से राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी नदीम अब्बास जैदी 313 वोटों से जीते, उझारी नगर पंचायत से सपा प्रत्याशी हुमैरा अख्तर 925 वोटों से जीती, सैद नगली नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी अनुकृति चौधरी 4825 वोटों से जीती.
ताजा अपडेट (5:49 PM): गाजियाबाद में भाजपा ने जीत दर्ज की. अब मेयर की 17 सीटों में से 13 पर बीजेपी का कब्जा, 4 पर पार्टी चल रही आगे.
- ताजा अपडेट (5:41 PM): गाजीपुर जिले में नगर पालिका और नगर पंचायत का रिजल्ट
- नगर पालिका परिषद गाजीपुर
सरिता अग्रवाल, बीजेपी लगभग 2800 मतों से जीतीं - नगर पालिका परिषद जमानियां
बीजेपी के जयप्रकाश गुप्ता 3618 मतों से जीते - नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद
सपा के रईस अंसारी 2512 मतों से जीते - नगर पंचायत सादात
सपा की सुमन यादव 461 मतों से जीतीं - नगर पंचायत सैदपुर
बीजेपी की सुशीला सोनकर 358 मतों से जीतीं - नगर पंचायत जंगीपुर
निर्दल प्रत्याशी रुखसाना परवीन 125 मतों से जीतीं - नगर पंचायत बहादुरगंज
सपा प्रत्याशी रियाज अंसारी 852 मतों से जीते - नगर पंचायत दिलदानगर…बीजेपी के अविनाश जायसवाल 419 मतों से जीते
- बड़ा अपडेट (5:29 PM): मेयर की 17 सीटों में से 12 पर भाजपा ने जीत दर्ज की. आगरा, लखनऊ, प्रयागराज, फिरोजाबाद, झांसी, अलीगढ़, शाहजांपुर, सहारनपुर, मथुरा, मुरादाबाद, अयोध्या, बरेली में भाजपा ने अपना परचम लहराया है.
- बड़ा अपडेट (5:29 PM): वाराणसी, मेरठ, कानपुर नगर, गोरखपुर, गाजियाबाद में भी बीजेपी आगे चल रही है.
- अपडेट (4:44 PM): मतगणना के दौरान मतगणना केंद्र के बाहर 2 प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़े. नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों ने पीटा. पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा.
- बिग अपडेट (4:40 PM): प्रयागराज नगर निगम में बीजेपी का मेयर तय. उमेश चन्द्र गणेश केशरवानी ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी को हरा दिया.
- अपडेट (4:36 PM): गोरखपुर नगर निगम पार्षद की कुल 66 सीट घोषित.
- 33 पार्षद भाजपा
- 13 पार्षद सपा
- 5 बसपा
- 1 कांग्रेस
- 14 निर्दलीय
- अपडेट (4:28 PM):अलीगढ़ में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की है. अब मेयर की 17 सीटों में से 8 पर भाजपा की जीत हुई है. 9 पर बीजेपी आगे है. आगरा और कानपुर में पार्टी जीत की ओर है.
- अपडेट (4:22 PM): शाहजहांपुर में भी मेयर की सीट पर भाजपा की जीत हुई है. यहां भाजपा की अर्चना वर्मा को 80740 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस की निकहत इकबाल को 50484 वोट मिले हैं. यहां भाजपा ने 30256 वोटां के अंतर से जीत दर्ज की है.
तस्वीर: विनय पांडेय, यूपी तक. - अपडेट (4:21 PM): मेयर की 17 सीटों में से 6 पर जीत और बाकी पर बढ़त के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर अखिलेश यादव से चुप्पी तोड़ने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा- ‘सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी दक्षिण भारत कर्नाटक के दौरे से वापस आ गए हैं,अब उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव के लिए भी मौन तोड़ देते अच्छा रहेगा! ट्रिपल इंजन सरकार बन रही है!’
सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी दक्षिण भारत कर्नाटक के दौरे से वापस आ गए हैं,अब उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव के लिए भी मौन तोड़ देते अच्छा रहेगा! ट्रिपल इंजन सरकार बन रही है!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) May 13, 2023
- अपडेट (3:49 PM): गाजीपुर जिले की मोहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद में सपा प्रत्याशी रईस अंसारी विजयी घोषित. अंसारियों की बादशाहत बरकरार, छठवीं बार भाजपा की जीत में फाटक बना रोड़ा. पूर्व सांसद अफजाल अंसारी के करीबी रहे रईस अहमद ने मोहम्दाबाद में दौड़ाई साइकिल.
- ताजा अपडेट (3:223 PM): नगर पालिका अध्यक्ष की 199 सीटों में हालिया रूझान में 99 पर बीजेपी, 37 पर एसपी और 20 पर बीएसपी के अलावा 39 पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं. कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है.
- ताजा अपडेट (3:23 PM): नगर पंचायत अध्यक्ष की सीटों पर… 187 पर बीजेपी, 77 पर एसपी और 37 पर बीएसपी आगे चल रही है. वहीं अन्य 158 सीटों पर आगे हैं.
- ताजा अपडेट (3:13 PM): इटावा की जसवन्तनगर नगर पालिका में सपा का झंडा हुआ बुलंद, सत्यनारायण सिंह 4861 वोटों से जीते नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव.
निकाय चुनाव: इटावा की जसवन्तनगर नगर पालिका में सपा का झंडा हुआ बुलंद, सत्यनारायण सिंह 4861 वोटों से जीते नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव।#NikayChunav #ResultsOnUPTak #VoteConuting pic.twitter.com/1BBt8T4vBl
— UP Tak (@UPTakOfficial) May 13, 2023
बड़ा अपडेट (2:59 PM): भाजपा ने मथुरा, बरेली और मुरादाबाद की मेयर सीट पर भी जीत दर्ज की. अभी तक बीजेपी ने 6 सीटों का परचम लहरा चुकी है. बाकी 11 सीटों पर भी पार्टी की बढ़त बरकरार है.
- लेटेस्ट अपडेट (2:50 PM): सुरक्षाकर्मियों ने भांजी लाठी, बचने के लिए नाले में कूदे लोग
- मेरठ में हंगामा कर रही भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा. प्रत्याशियों के समर्थक जमा हो रहे थे जिसके बाद पुलिस ने लाठी भांजकर खदेड़ा.
- बड़ा अपडेट (2:38 PM): सहारनपुर में भी भाजपा ने मेयर की सीट पर दर्ज की जीत. डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने ट्वीट कर बधाई दी.
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव- 2023 में सहारनपुर नगर निगम से महापौर के रूप में नवनिर्वाचित डॉ0 अजय कुमार जी आपको शानदार विजय की हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं।#UPmeinPhirBhajpa#भाजपा_मय_हुआ_उत्तर_प्रदेश pic.twitter.com/3EPRIze3D3
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) May 13, 2023
बीजेपी ने मेयर की दो सीटें जीतीं और बाकी पर बढ़त…इधर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया ट्वीट- ‘नगर निकाय चुनाव में सपा बसपा कांग्रेस का सूर्यास्त हो रहा है, भाजपा ही वर्तमान है,भाजपा ही भविष्य है!’
नगर निकाय चुनाव में सपा बसपा कांग्रेस का सूर्यास्त हो रहा है, भाजपा ही वर्तमान है,भाजपा ही भविष्य है!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) May 13, 2023
- लेटेस्ट अपडेट (2:18 PM): कानपुर में नगर निगम पार्षद की 49 सीटों पर परिणाम घोषित हो गया है. 24 सीटों पर बीजेपी, 6 सीटों पर सपा, 7 सीटों पर कांग्रेस, 12 सीटों पर निर्दलीयों की जीत हुई है.
- लेटेस्ट अपडेट (2:14 PM): लखनऊ में नगर निगम में 20वें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. 20वें राउंड की मतगणना में BJP प्रत्याशी 208731 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, सपा प्रत्याशी वंदना मिश्रा 119434 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. कांग्रेस की संगीता जयसवाल 49063 वोट पाकर तीसरे स्थान पर हैं. बसपा की शाहीन बानो 30977 वोट पाकर चौथे स्थान पर हैं.आम आदमी पार्टी के अंजू भट्ट को 10777 वोट मिले हैं.
- लेटेस्ट अपडेट (2:08 PM): मेयर की दो सीटों पर BJP जीत गई है. वहीं मेयर की बाकी 15 सीटों पर बीजेपी ही आगे चल रही है.
- लेटेस्ट अपडेट (2:02 PM): आगरा में नगर निगम के भाजपा महापौर प्रत्याशी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा के कैंडिडेट से आगे चल रहे हैं. बीजेपी ने बीएसपी को करीब 25 हजार वोटों से पीछे छोड़ दिया है.
- लेटेस्ट अपडेट (1:53 PM): अयोध्या में नगर निगम के भाजपा महापौर प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आशीष पांडे दीपू से 35625 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की है. भाजपा प्रत्याशी को 77456 और सपा प्रत्याशी को 41831 वोट मिले हैं.
- ब्रेकिंग…. (1:34 PM): सहारनपुर जिले के देवबंद मतगणना स्थल पर पब्लिक और पुलिस के बीच हुई झड़प. झड़प में एक सिपाही और एक बीजेपी कार्यकर्ता हुए घायल.
- ताजा अपडेट (1:30 PM): नगर पालिका अध्यक्ष की 199 सीटों में हालिया रूझान में 88 पर बीजेपी, 36 पर एसपी और 22 पर बीएसपी के अलावा 48 पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं. कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है.
- ताजा अपडेट (1:30 PM): नगर पंचायत अध्यक्ष की सीटों पर… 167 पर बीजेपी, 73 पर एसपी और 34 पर बीएसपी आगे चल रही है. वहीं अन्य 152 सीटों पर आगे हैं.
- बिग ब्रेकिंग…. (1:16 PM): महज एक सीट आगरा पर आगे चल रही बसपा अब पीछे हो गई है. इस सीट पर भी भाजपा ने बढ़त बना ली है. झांसी और अयोध्या में भाजपा की जीत घोषित हो चुकी है.
- मेयर की 15 सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बना लिया है. फिलहाल इस दौड़ में सपा-बसपा अभी बाहर नजर आ रही हैं.
- गाज़ियाबाद ब्रेकिंग… (1:02 PM)… मेयर पद के गाजियाबाद बीजेपी की बड़ी बढ़त. 10वे राउंड के बाद बीजेपी की सुनीता दयाल 93,408 मतों से आगे. बीजेपी को मिले 1,34,021 वोट. बीएसपी की निसारा खान को 40613, सपा की पूनम यादव को 28676 वोट मिले हैं.
- बिग ब्रेकिंग (12:50 PM): बीजेपी ने ट्वीट कर अयोध्या में भी मेयर की सीट पर जीता का किया दावा. झांसी में जीत का पताका फहरा चुकी. 14 सीटों चल रही आगे. आगरा की महज एक सीट पर बसपा है आगे. सपा का पत्ता हुआ साफ.
अयोध्या नगर निगम में महापौर पद पर श्री गिरीशपति त्रिपाठी के विजयी होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
हम आपके यशस्वी कार्यकाल की कामना करते हैं।#BJP4UP pic.twitter.com/FufN0XXgtr
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) May 13, 2023
- मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग…(12:29 PM): मतगणना के दौरान नोकझोंक व हाथापाई. पुलिस की मौजूदगी में बीजेपी-सपा कार्यकर्ताओं में नोकझोंक. विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल. बुढ़ाना के डीएवी इंटर कॉलेज का है ये मामला.
- मैनपुरी ब्रेकिंग…(12:25 PM): मैनपुरी जिले की किसनी नगर पंचायत में सपा की रामवती विजयी, इन्होंने भाजपा की रीता शाक्य को 1138 मतों से हराया.
- मैनपुरी ब्रेकिंग…(12:21 PM): मैनपुरी जिले की कुसमरा नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी गायत्री देवी सिसोदिया 1320 मतों से विजयी. उन्होंने सपा के संजय गुप्ता को हराया. यानी अखिलेश के गढ़ में बीजेपी की सेंध.
- ताजा अपडेट (12:10 PM): नगर पालिका अध्यक्ष की 199 सीटों में हालिया रूझान में 87 पर बीजेपी, 38 पर एसपी और 23 पर बीएसपी के अलावा 46 पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं. कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है.
- ताजा अपडेट (12:10 PM): नगर पंचायत अध्यक्ष की सीटों पर… 142 पर बीजेपी, 72 पर एसपी और 38 पर बीएसपी आगे चल रही है. वहीं अन्य 134 सीटों पर आगे हैं.
-
मेयर चुनाव नतीजे: बीजेपी का खुला खाता, झाँसी नगर निगम से भाजपा प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य की हुई जीत।#NikayChunav #ResultsOnUPTak #VoteConuting pic.twitter.com/GmnOblUdaO
— UP Tak (@UPTakOfficial) May 13, 2023
- कानपुर में बेगमपुरवा वार्ड से जीत हासिल करने वाले सपा के अकील शानू खुशी के मारे रोने लगे. देखें…
- ताजा अपडेट (12:01 AM): फर्रुखाबाद में भाजपा-सपा समर्थक आपस में भिड़े…
फर्रुखाबाद के संकिसा बसंतपुर मतगणना स्थल पर भाजपा-सपा समर्थकों में हुई नोकझोंक, बना अफरा-तफरी का माहौल।
पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर मामले को किया नियंत्रित, भाजपा सांसद के भतीजे को लगाई जमकर फटकार।
पुलिस ने भाजपा समर्थक को हिरासत में लिया। #NikayChunav #ResultsOnUPTak… pic.twitter.com/ELhPwJ1MbN
— UP Tak (@UPTakOfficial) May 13, 2023
- बड़ा अपडेट(11:57 AM): झांसी की मेयर सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. फिलहाल 15 सीटों पर आगे चल रही है. एक सीट पर बसपा आगे है.
- ताजा अपडेट (11:46 AM): नगर पालिका अध्यक्ष की 199 सीटों में हालिया रूझान में 88 पर बीजेपी, 40 पर एसपी और 22 पर बीएसपी के अलावा 44 पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं. कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है.
- ताजा अपडेट (11:46 AM): नगर पंचायत अध्यक्ष की सीटों पर… 131 पर बीजेपी, 71 पर एसपी और 32 पर बीएसपी आगे चल रही है. वहीं अन्य 128 सीटों पर आगे हैं.
- वाराणसी से बड़ा अपडेट: (11:28 AM)...मेयर चुनाव नतीजे: वाराणसी में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी अशोक तिवारी चल रहे हैं आगे. अशोक को अब तक मिले लगभग 16000 वोट वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को लगभग 9000 वोट मिले हैं.
मेयर चुनाव नतीजे: वाराणसी में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी अशोक तिवारी चल रहे हैं आगे। अशोक को अब तक मिले लगभग 16000 वोट वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को लगभग 9000 वोट मिले हैं। #NikayChunav #ResultsOnUPTak #VoteConuting pic.twitter.com/siWnyp8rK2
— UP Tak (@UPTakOfficial) May 13, 2023
- आगरा से अपडेट (11:26 AM): आगरा की मेयर सीट पर बीएसपी की आंधी चल रही है, शुरूआती रूझानों में बसपा उम्मीदवार लता बाल्मीकि 22 हजार वोटों से आगे हैं.
आगरा की मेयर सीट पर बीएसपी की आंधी चल रही है, शुरुआती रुझानों में बसपा उम्मीदवार लता बाल्मीकि 22 हजार वोटों से आगे हैं।#Agra #NikayChunav #ResultsOnUPTakhttps://t.co/LebV2tW7Ho
— UP Tak (@UPTakOfficial) May 13, 2023
- अपडेट (11:09 AM): कांग्रेस का सबसे खराब प्रदर्शन….मेयर की सीट पर हर जगह पीछे. नगर पालिका में महज 6 और और नगर पंचायतों में महज 3 सीटों पर ही कांग्रेस की बढ़त देखी जा रही है.
- अपडेट (11:09 AM):बताया जा रहा है कि मतगणना 2-3 बजे तक चलेगी.
- ताजा अपडेट (11:04 AM): नगर पालिका अध्यक्ष की 199 सीटों में हालिया रूझान में 95 पर बीजेपी, 39 पर एसपी और 19 पर बीएसपी के अलावा 40 पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं. कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है.
- ताजा अपडेट (11:03 AM): नगर पंचायत अध्यक्ष की सीटों पर… 110 पर बीजेपी, 54 पर एसपी और 23 पर बीएसपी आगे चल रही है. वहीं अन्य 89 सीटों पर आगे हैं.
- छिटपुट घटनाएं: (10:56 AM)…कुशीनगर के कंप्तानगंज में मतगणना के दौरान सपा और बसपा के कार्यकर्ताओं में हुई झड़प, पुलिस को पड़ा खदेड़ना. देखें Video
निकाय चुनाव: कुशीनगर के कंप्तानगंज में मतगणना के दौरान सपा और बसपा के कार्यकर्ताओं में हुई झड़प, पुलिस को पड़ा खदेड़ना।#NikayChunav #ResultsOnUPTak #VoteConuting pic.twitter.com/eQXmNWJoG2
— UP Tak (@UPTakOfficial) May 13, 2023
- छिटपुट घटनाएं: (10:43 AM)… शामली के नवीन मंडी मतगणना स्थल से दो लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में. बिना अनुमति के गलत जगह प्रवेश कर गए थे दोनों युवक. दोनों को हिरासत में लेकर भिजवाया गया थाने.
- प्रयागराज में 81 वार्ड नंबर की महिला प्रत्याशी ने वोटिंग मशीन के सील टूटने का आरोप लगाया. महिला प्रत्याशी ने मांगी की है कि वोटिंग मशीन में गड़बड़ियां हैं. लिहाजा फिर से इस मशीन पर चुनाव करवाया जाए. हालांकि महिला के चीखने-चिल्लाने के बावजूद मतगणना जारी है.
- संतकबीरनगर जिले में खलीलाबाद नगर पालिका मतगणना वार्ड में बूथ मे कैंडिडेट्स ने हंगामा किया. मौके पर पुलिस हंगामा करने वालों की जमकर पिटाई की और बाहर निकाला. पुलिस कप्तान मौके पर हैं मौजूद.
- बिजनौर में झालू नगर पंचायत की मतगणना टेबल पर बीएसपी प्रत्याशी ओर सपा प्रत्याशी में नोकझोक के बाद हंगामा. पुलिस ने दोनों को अलग कर मामला शांत कराया.
- देवरिया नगरपालिका अध्यक्ष पद के निर्दल प्रत्याशी शिल्पी मोदनवाल के पति अमित मोदनवाल ने मतपत्रों के बंडल बदले जाने को लेकर किया हंगामा. सुपरवाइजर हटाये जाने पर मामला हुआ शांत. बूथ संख्या 149 का मामला.
मेयर की सीटों का ताजा रूझान: (10:37 AM) … सहारनपुर में बीजेपर फिर आगे… अब केवल एक ही सीट पर बीएसपी आगे है.
- वाराणसी: अशोक तिवारी …BJP+
- सहारनपुर: डॉ. अजय कुमार सिंह..BJP+
- मेरठ: हरिकांत अहलूवालिया…BJP+
- मथुरा: विनोद कुमार अग्रवाल…BJP+
- लखनऊ: सुषमा खर्कवाल…BJP+
- कानपुर नगर: प्रमिला पांडेय…BJP+
- प्रयागराज: गणेश केशरवानी…BJP+
- मुरादाबाद: विनोद अग्रवाल…BJP
- झांसी: बिहारी लाल आर्य…BJP+
- गोरखपुर: डॉ मंगलेश श्रीवास्तव…BJP+
- गाजियाबाद: सुनीता दयाल…BJP+
- अयोध्या: गिरीशपति त्रिपाठी…BJP+
- अलीगढ़: प्रशांत सिंघल…BJP+
- फिरोजाबाद: कामिनी राठौर…BJP+
- बरेली:उमेश गौतम..BJP+
- आगरा:लता वाल्मीकि…BSP
- शाहजहांपुर: अर्चना वर्मा…BJP+
- ताजा अपडेट (10:30 AM): नगर पालिका अध्यक्ष की 199 सीटों में हालिया रूझान में 99 पर बीजेपी, 39 पर एसपी और 19 पर बीएसपी के अलावा 36 पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं. कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है.
- ताजा अपडेट (10:30 AM):नगर पंचायत अध्यक्ष की सीटों पर… 90 पर बीजेपी, 46 पर एसपी और 16 पर बीएसपी आगे चल रही है. वहीं अन्य 67 सीटों पर आगे हैं.
Nikay Chunav latest Update: अखिलेश- योगी देखते रह गए मायावती ने मार बाजी! https://t.co/jOY6mbhko5
— UP Tak (@UPTakOfficial) May 13, 2023
- बड़ा अपडेट (10:17 AM)… नगर पालिका और नगर पंचायत में अध्यक्ष पदों पर बीजेपी सबसे आगे है. वहीं दूसरे नंबर पर सपा को निर्दलीय टक्कर दे रहे हैं.
- नगरपालिक अध्यक्ष की सीटों पर जहां 41 पर सपा है वहीं बहुत कम अंतर से निर्दलीय 37 पर आगे हैं. वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष की सीटों पर जहां सपा 41 है वहीं निर्दलीय 60 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
- ताजा अपडेट (10:05 AM): नगर पालिका अध्यक्ष की 199 सीटों में हालिया रूझान में 100 पर बीजेपी, 43 पर एसपी और 18 पर बीएसपी के अलावा 36 पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं. कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है.
- ताजा अपडेट (10:05):नगर पंचायत अध्यक्ष की सीटों पर… 75 पर बीजेपी, 39 पर एसपी और 10 पर बीएसपी आगे चल रही है. वहीं अन्य 50 सीटों पर आगे हैं.
मेयर की सीटों का ताजा रूझान: (10:00 AM)
- वाराणसी: अशोक तिवारी …BJP+
- सहारनपुर: खदीजा मसूद….BSP+
- मेरठ: हरिकांत अहलूवालिया…BJP+
- मथुरा: विनोद कुमार अग्रवाल…BJP+
- लखनऊ: सुषमा खर्कवाल…BJP+
- कानपुर नगर: प्रमिला पांडेय…BJP+
- प्रयागराज: गणेश केशरवानी…BJP+
- मुरादाबाद: विनोद अग्रवाल…BJP
- झांसी: बिहारी लाल आर्य…BJP+
- गोरखपुर: डॉ मंगलेश श्रीवास्तव…BJP+
- गाजियाबाद: सुनीता दयाल…BJP+
- अयोध्या: गिरीशपति त्रिपाठी…BJP+
- अलीगढ़: प्रशांत सिंघल…BJP+
- फिरोजाबाद: कामिनी राठौर…BJP+
- बरेली:उमेश गौतम..BJP+
- आगरा:लता वाल्मीकि…BSP
- शाहजहांपुर: अर्चना वर्मा…BJP+
- एकदम ताजा अपडेट (9:53 AM): नगर पंचायत अध्यक्ष की 544 सीटों पर… 69 पर बीजेपी, 35 पर एसपी और 10 पर बीएसपी आगे चल रही है. वहीं अन्य 38 सीटों पर आगे हैं.
- एकदम ताजा अपडेट (9:53 AM): नगर पालिका अध्यक्ष की 199 सीटों में हालिया रूझान में 93 पर बीजेपी, 43 पर एसपी और 16 पर बीएसपी के अलावा 33 पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं. कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है.
- ताजा अपडेट (9:53): कानुर में प्रमिला पांडेय 1400 वोटों से आगे हो गई हैं. बीजेपी के लिए ये राहत भरी खबर है.
- ताजा अपडेट (9:51): लखनऊ मेयर चुनाव नतीजे… शुरुआती रुझानों में बीजेपी की उम्मीदवार सुषमा खर्कवाल को बढ़त मिलती दिख रही है. खर्कवाल को अब तक 1671 वोट मिले हैं वहीं दूसरे नंबर पर चल रहीं सपा की वंंदना मिश्रा को 770 वोट मिले हैं.
मेयर चुनाव नतीजे: शुरुआती रुझानों में बीजेपी की उम्मीदवार सुषमा खर्कवाल को बढ़त मिलती दिख रही है। खर्कवाल को अब तक 1671 वोट मिले हैं वहीं दूसरे नंबर पर चल रहीं सपा की वंंदना मिश्रा को 770 वोट मिले हैं।#NikayChunav #ResultsOnUPTak #VoteConuting pic.twitter.com/tKrlahavqv
— UP Tak (@UPTakOfficial) May 13, 2023
- ताजा अपडेट (9:43): नगर पंचायत अध्यक्ष की सीटों पर… 65 पर बीजेपी, 28 पर एसपी और 8 पर बीएसपी आगे चल रही है. वहीं अन्य 28 सीटों पर आगे हैं.
- ताजा अपडेट (9:43): नगर पालिका अध्यक्ष की सीट पर हालिया रूझान में 87 पर बीजेपी, 38 पर एसपी और 14 पर बीएसपी के अलावा 28 पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं.
- नया अपडेट.. (9:40 AM) कानपुर में फिर बीजेपी आगे हो गई है. हालांकि कांग्रेस पार्टी के कैडिंडेट से बेहद कम वोटों के अंतर से आगे हुई हैं प्रमिला पांडेय. फिलहाल ये बहुत अच्छी खबर नहीं मानी जा रही है बीजेपी के लिए.
- मेयर की 17 सीटों में कानुपर में बड़ा उलटफेर…. कांग्रेस हुई आगे.. बीजेपी की प्रमिला पांडेय पीछे हो गईं. खास बात ये है कि इस सीट पर 2017 में कांग्रेस सेकेंड रनरअप थी. यानी कांग्रेस का कानपुर नगर सीट पर अच्छा खासा बहुमत है जो साफ दिख रहा है. एक सीट पर बसपा आगे चल रही है. वहीं सपा अभी मेयर की एक भी सीटों पर आगे नहीं है.
- मेयर की 17 सीटों का एकदम ताजा अपडेट…
- वाराणसी: अशोक तिवारी …BJP+
- सहारनपुर: डॉ. अजय कुमार सिंह….BJP+
- मेरठ: हरिकांत अहलूवालिया…BJP+
- मथुरा: विनोद कुमार अग्रवाल…BJP+
- लखनऊ: सुषमा खर्कवाल…BJP+
- कानपुर नगर: प्रमिला पांडेय…BJP+
- प्रयागराज: गणेश केशरवानी…BJP+
- मुरादाबाद: विनोद अग्रवाल…BJP
- झांसी: बिहारी लाल आर्य…BJP+
- गोरखपुर: डॉ मंगलेश श्रीवास्तव…BJP+
- गाजियाबाद: सुनीता दयाल…BJP+
- अयोध्या: गिरीशपति त्रिपाठी…BJP+
- अलीगढ़: प्रशांत सिंघल…BJP+
- फिरोजाबाद: कामिनी राठौर…BJP+
- बरेली:उमेश गौतम..BJP+
- आगरा:लता वाल्मीकि…BSP
- शाहजहांपुर: अर्चना वर्मा…BJP+
- ताजा अपडेट नगर पंचायत अध्यक्ष की सीटों पर: 54 पर बीजेपी, 24 पर एसपी और 5 पर बीएसपी आगे चल रही है. वहीं अन्य 21 सीटों पर आगे हैं.
- ताजा अपडेट: नगर पालिका अध्यक्ष की सीट पर हालिया रूझान में 72 पर बीजेपी, 34 पर एसपी और 13 पर बीएसपी के अलावा 20 पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं.
- यूपी उपचुनाव का बड़ा अपडेट स्वार सीटा का….. रामपुर में आजम खान का राजनैतिक सम्राज्य ध्वस्त होता दिख रहा है. स्वार विधानसभा में पहली राउंड की काउंटिंग के बाद अपना दल(S) के प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी को मिले 3625 वोट. वहीं सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 3003 वोट मिले हैं.
रामपुर: स्वार विधानसभा में पहली राउंड की काउंटिंग के बाद अपना दल(S) के प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी को मिले 3625 वोट। वहीं सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 3003 वोट मिले हैं।#ByElection #ResultsOnUPTak #VoteConuting #ApnaDal pic.twitter.com/Zo2a97voBP
— UP Tak (@UPTakOfficial) May 13, 2023
- मेयर की 17 सीटों का एकदम ताजा अपडेट…
- वाराणसी: अशोक तिवारी …BJP+
- सहारनपुर: डॉ. अजय कुमार सिंह….BJP+
- मेरठ: हरिकांत अहलूवालिया…BJP+
- मथुरा: विनोद कुमार अग्रवाल…BJP+
- लखनऊ: सुषमा खर्कवाल…BJP+
- कानपुर नगर: प्रमिला पांडेय…BJP+
- प्रयागराज: गणेश केशरवानी…BJP+
- मुरादाबाद: विनोद अग्रवाल…BJP
- झांसी: बिहारी लाल आर्य…BJP+
- गोरखपुर: डॉ मंगलेश श्रीवास्तव…BJP+
- गाजियाबाद: सुनीता दयाल…BJP+
- अयोध्या: गिरीशपति त्रिपाठी…BJP+
- अलीगढ़: प्रशांत सिंघल…BJP+
- फिरोजाबाद: कामिनी राठौर…BJP+
- बरेली:उमेश गौतम..BJP+
- आगरा:लता वाल्मीकि…BSP
- शाहजहांपुर: अर्चना वर्मा…BJP+
- बड़ा अपडेट… मेयर के 16 सीटों बीजेपी आगे… सपा हुई जीरो… 1 सीट पर बसपा आगे.
- क्या कन्नौज में हो गई सपा प्रत्याशी के साथ मारपीट? सपा के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया एक वीडियो और मच गया बवाल, पार्टी का आरोप है कि जिले में भाजपा फर्जी आधार के ज़रिए करा रही थी फर्जी मतदान.
क्या कन्नौज में हो गई सपा प्रत्याशी के साथ मारपीट?
सपा के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया एक वीडियो और मच गया बवाल, पार्टी का आरोप है कि जिले में भाजपा फर्जी आधार के ज़रिए करा रही थी फर्जी मतदान।#NikayChunav #Kannauj #SamajwadiParty pic.twitter.com/YYUVey16OB
— UP Tak (@UPTakOfficial) May 13, 2023
- वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष की सीटों पर 26 पर बीजेपी, 15 पर एसपी और 4 पर बीएसपी आगे चल रही है.
- नगर पालिका अध्यक्ष की सीट पर हालिया रूझान में 48 पर बीजेपी, 16 पर एसपी और 9 पर बीएसपी के अलावा 13 पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं.
- आगरा के दयाल बाग के नगर पंचायत की सीट का रिजल्ट घोषित. निर्दलीय के खाते में गई ये सीट.
- सहारनपुर में एक वार्ड में कानुपर में 5 वार्ड पर बीजेपी ने जीत हासिल कर ली.
मेयर की 17 सीटों का रूझान….
- वाराणसी: अशोक तिवारी …BJP+
- सहारनपुर: डॉ. अजय कुमार सिंह….BJP+
- मेरठ: हरिकांत अहलूवालिया…BJP+
- मथुरा: विनोद कुमार अग्रवाल…BJP+
- लखनऊ: सुषमा खर्कवाल…BJP+
- कानपुर नगर: प्रमिला पांडेय…BJP+
- प्रयागराज: गणेश केशरवानी…BJP+
- मुरादाबाद: मोहम्मद यामीन…BSP
- झांसी: बिहारी लाल आर्य…BJP+
- गोरखपुर: डॉ मंगलेश श्रीवास्तव…BJP+
- गाजियाबाद: सुनीता दयाल…BJP+
- अयोध्या: गिरीशपति त्रिपाठी…BJP+
- अलीगढ़: प्रशांत सिंघल…BJP+
- फिरोजाबाद: कामिनी राठौर…BJP+
- बरेली:डॉ इकबाल सिंह तोमर…SP+
- आगरा:लता वाल्मीकि…BSP
- शाहजहांपुर: अर्चना वर्मा…BJP+
मिर्ज़ापुर: छानबे विधानसभा उपचुनाव में पोस्टल बैलट की गिनती हुई पूरी, अपना दल(S) प्रत्याशी रिंकी कोल चल रही हैं आगे। ईवीएम वोटों की गिनती हुई शुरू।#ApnaDal #NikayChunav #ResultsOnUPTak #VoteConuting pic.twitter.com/drfHhIfMhd
— UP Tak (@UPTakOfficial) May 13, 2023
- ताजा अपडेट… मेयर की 17 सीटों में से 14 पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं 2 सीटों पर बीएसपी और एक पर सपा आगे चल रही है.
- नगर पालिका अध्यक्ष की सीट पर हालिया रूझान में 34 पर बीजेपी, 13 पर एसपी और 6 पर बीएसपी आगे चल रही है.
- वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष की सीटों पर 17 पर बीजेपी, 11 पर एसपी और 3 पर बीएसपी आगे चल रही है.
- कौशांबी के सिराथू तहसील में बाबू सिंह डिग्री काॅलेज मतगणना स्थल पर पत्रकारों को जाने से रोका गया, ADM ने पत्रकारों को कवरेज करने से रोका. मतगणना स्थल के बाहर धरने पर बैठे पत्रकार.
कौशांबी: सिराथू तहसील के बाबू सिंह डिग्री काॅलेज मतगणना स्थल पर पत्रकारों को जाने से रोका गया, ADM ने पत्रकारों को कवरेज करने से रोका। मतगणना स्थल के बाहर धरने पर बैठे पत्रकार।#NikayChunav #VoteCounting pic.twitter.com/sWLxr1813v
— UP Tak (@UPTakOfficial) May 13, 2023
- मेयर की 17 सीटों के शुरूआती रूझान में 8 पर बीजेपी आगे चल रही है. इसमें गोरखपुर और अयोध्या की सीट शामिल है.
निकाय चुनाव: शुरुआती रुझानों में मेयर की 17 सीटों में से 8 सीटों पर बीजेपी चल रही है आगे। इनमें गोरखपुर और अयोध्या की सीटें भी शामिल हैं। #VoteCounting #ResultsOnUPTak #NikayChunav pic.twitter.com/iapXpLMjfj
— UP Tak (@UPTakOfficial) May 13, 2023
- बड़ा अपडेट…गोरखपुर और झांसी में बीजेपी, आगरा में बीएसपी आगे चल रही है. प्रयागराज में अभी बैलेट की गिनती शुरू हुई है.
- जौनपुर में मतगणना शुरू. स्ट्रांग रूम से मत पेटिका निकालकर मतगणना स्थल पर पहुंचाते मतगणनाकर्मी.
- बड़ा अपडेट… आगरा में बहुजन समाज पार्टी आगे चल रही है.
- काउंटिंग शुरू होते ही सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा- ‘आशा है चुनाव आयोग हर एक राउंड के बाद आँकड़े बताता जाएगा जिससे जन विश्वास बना रहे।’
आशा है चुनाव आयोग हर एक राउंड के बाद आँकड़े बताता जाएगा जिससे जन विश्वास बना रहे।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 13, 2023
- गाजीपुर जिले में तीन नगर पालिका परिषदो और पांच नगर पंचायतों के आंकड़ों का रुझान जल्द मिलने की संभावना है. अभी 8 बजे से मतपेटिकाओ को खोले जाने का क्रम नियमानुसार शुरू हो चुका है, बैलेट पहले क्रमवार छांटे जाएंगे, फिर मतगणना शुरू होगी.
पत्रकारों को अंदर जाने की मनाही है. प्रशासन जैसे-जैसे डिटेल्स देगा, वैसे ही तत्काल आंकड़े साझा किए जाएंगे. - सहारनपुर में सबसे पहले पोस्टल और सर्विस पोस्टल बैलेट की गणना की जा रही है. नगर निगम में मेयर पद की मतगणना के लिए 35 टेबल लगायी गयी हैं. कुल 70 टेबल लगायी गयी हैं.
- शाहजहांपुर में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पहुंचे. मेयर पद की मतगणना पर नजर बनाए हुए हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा- सभी 17 नगर निगम जीतेगी बीजेपी, जनता विकास चाहती है.
निकाय चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से हुई शुरू, मतगणना के बाद ईवीएम और बैलेट पेपर के मतों की दो चरणों में गिनती की जाएगी। मेयर और पार्षद पद के साथ ही नगर पंचायतों के भी परिणाम आज जारी किए जाएंगे।#ब्रेकिंग_यूपीतक #NikayChunav2023 #UttarPradesh pic.twitter.com/j7tCuxNC7r
— UP Tak (@UPTakOfficial) May 13, 2023
- मतगणना शुरू… बांदा मंडी समिति समेत 3 स्थानों पर 124 टेबल में हो रही मतगणना. बांदा मंडी समिति में बांदा नगर पालिका अध्यक्ष के लिए 31 टेबलों में मतगणना शुरू हो चुकी है. पुलिस और प्रशासन मुस्तैद है.
- वाराणसी में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कुछ ही मिनटों में काउंटिंग शुरू होने वाली है.
Uttar Pradesh | Counting of votes for UP Urban local body polls to begin shortly
Visuals from Varanasi pic.twitter.com/3jbsXe6rZZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 13, 2023
- मुरादाबाद में निकाय चुनाव की मतगणना से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. एसएसपी हेमराज मीणा के मुताबिक, ”यहां 4 केंद्रों पर मतगणना होगी. 1,249 कांस्टेबल, 200 सब-इंस्पेक्टर, 32 इंस्पेक्टर और पीएसी की 2 टीमें तैनात की गई हैं. केवल वैध पास वालों को ही मतगणना केंद्र के पास जाने की अनुमति दी जाएगी.
Moradabad | Security arrangements tightened in Moradabad ahead of Uttar Pradesh civic elections counting
“We will have counting of votes at 4 centres here. 1,249 constables, 200 sub-inspectors, 32 inspectors and 2 teams of PAC have been deployed. Only those with valid passes… pic.twitter.com/aJatiWZ2gB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 13, 2023
- निकाय चुनाव के रिजल्ट के साथ ही आज यूपी के 17 बड़े शहरों को नए मेयर, नगरपालिका को नए चेयरमैन और वार्ड को नए वार्ड सदस्य भी मिल जाएंगे, जिनके ऊपर शहरों और कस्बों के विकास की जिम्मेदारी होगी. निकाय चुनाव की मतगणना को देखते हुए मतगणना स्थलों पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है.
- आपको बता दें कि 4 मई को यूपी नगर निकाय के पहले चरण का मतदान हुआ था तो वहीं 11 मई को दूसरे और आखिरी चरण का मतदान किया गया था.
बता दें कि यूपी राजनीतिक तौर से देश के सबसे अहम राज्यों में से एक है. ऐसे में यूपी निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी, सभी सियासी दलों ने अपनी पूरी ताकत लगाई है. इन चुनावों को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर भी देखा जा रहा है.
नहीं निकाल सकेंगे विजय जुलूस
इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि निकाय चुनाव में जीत के बाद कोई भी प्रत्याशी विजय जुलूस नहीं निकाल सकेंगा. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से इसको लेकर सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं.