अपना यूपी

UP: डेढ़ वर्ष में साइबर अपराध की 16,652 घटनाएं हुईं, जांच पूरी कर 3595 अपराधी जेल भेजे

उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्‍ना (Suresh Kumar Khanna) ने विधानसभा में मंगलवार को कहा कि करीब डेढ़ वर्ष में साइबर अपराध की 16,652 घटनाएं हुईं हैं और मामलों की जांच पूरी कर 3595 अपराधी जेल भेजे गये.

समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्‍य पंकज कुमार मलिक द्वारा प्रश्नकाल में पूछे गये तारांकित प्रश्न के उत्तर में खन्ना ने बताया कि प्रदेश में जनवरी, 2021 से 20 जुलाई, 2022 तक साइबर अपराध की कुल 16552 घटनाएं हुई हैं. उन्होंने कहा कि उनमें 5769 मामलों में 3595 अपराधी जेल भेजे गये हैं.

एक पूरक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु अब तक 15202 अधिकारियों/ कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है.

खन्‍ना ने कहा कि साइबर अपराध बड़ी समस्या है और सरकार इसके रोकथाम की पूरी व्यवस्था की है.

उन्‍होंने कहा कि अभी तक प्रदेश में साइबर अपराध के बस दो थाने थे लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार ने हर मंडल मुख्यालय पर साइबर थाना खोलने की पहल की और 16 और नये थाने खोले गये. उन्‍होंने बताया कि साइबर अपराधों पर रोकथाम के लिए 1930 नंबर की एक हेल्पलाइन शुरू की गयी है.

नोएडा: ‘साइबर ठगों ने आईटी कंपनी के खाते से क्रिप्टोकरंसी निकाली’, पुलिस ने जांच शुरू की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × five =

जानिए UP में कैसे होता है मेयर का चुनाव, कौन डालता है वोट? पीलीभीत: रामनवमी की शोभायात्रा पर मुस्लिमों ने बरसाए फूल, जलजीरा-समोसे से किया स्वागत आधार नंबर ने कर दिया इस लड़की को बेनकाब, सोफिया से नेहा बनकर करती थी ऐसा कांड ‘ये रोड है, ये काम है, ठेकेदार तुम्ही हो?’ गरमाकर विधायक जी ने पैर से खोद दी घटिया सड़क UP में फिर बिगड़ेगा मौसम, इन जिलों में बारिश संग पड़ सकते हैं ओले, जानें IMD का अलर्ट CRPF Recruitment: सीआरपीएफ ने निकाली बंपर भर्तियां, 60 हजार तक कमाने का मौका, ऐसे करें अप्लाई ‘कुंडी मत लगाना’, देखिए और जानिए पुलिस ने बाहुबली अतीक अहमद से क्यों कही ये बात फर्रुखाबाद से गंगाजल लेकर आए ये कांवड़िए और मुलायम सिंह यादव की समाधि पर चढ़ा गए कन्या पूजन करती दिखीं गाजीपुर DM आर्यका अखौरी, मुस्लिम बच्चियां भी हुईं शामिल अब ‘स्वीटी’ सारस की स्टोरी वायरल, जुदा होने के बाद रो रहा सुल्तानपुर का अफरोज सुल्तानपुर में भी सारस वाली कहानी, पर अफरोज को भी उसकी ‘स्वीटी’ से कर दिया जुदा नोएडा में यहां बनेगा 40 हजार दर्शक क्षमता वाला क्रिकेट स्टेडियम, IPL भी खेला जाएगा चॉल में रहने वाली आकांक्षा दुबे धीरे धीरे बना रही थीं ‘भौकाल’, पुराने साथी ने खोले कई राज बांदा के कालिंजर, भूरागढ़ किला समेत इन जगहों पर जरूर जाएं, रोचक है इतिहास अयोध्या आना चाहता है यह पाकिस्तानी मुस्लिम, USA में रहकर करता है PM मोदी की बातें अयोध्या में शुरू की गई हेलिकॉप्टर सेवा, जानिए कितना होगा किराया भारतमाला परियोजना के तहत चंदौली में बनेगा एक और 6 लेन नेशनल हाइवे वाराणसी में 644 करोड़ रुपये से बन रहा 3.85 किमी लंबा रोपवे, देखिए खास झलक ‘फांसी दो-फांसी दो’, कोर्ट के अंदर वकीलों ने लगाए नारे तो देखता रह गया अतीक अहमद आकांक्षा दुबे ने TikTok से की थी करियर की शुरुआत, ऐसे बनीं भोजपुरी स्टार