उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की शिक्षक और स्नातक क्षेत्र की 5 एमएलसी सीटों (UP MLC Election 2023) के लिए आज वोटों की मतगणना हो रही है. बता दें कि गोरखपुर, बरेली-झांसी और कानपुर में वोटों की गिनती चल रही है. आपको बता दें कि 5 सीटों पर कुल 63 उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमा रहे हैं.
30 जनवरी को डाले गए थे वोट
गौरतलब है कि बीते 30 जनवरी को यूपी में एमएलसी सीटों को लेकर वोटिंग हुई थी. ये वोटिंग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की 2 और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की 3 सीटों पर हुई थी. जानकारी के मुताबिक, शिक्षक खंड में कानपुर-उन्नाव और इलाहाबाद- झांसी सीट पर कुल 19 प्रत्याशी मैदान में है.
इसी के साथ स्नातक खंड में गोरखपुर-फैजाबाद, कानपुर और बरेली-मुरादाबाद सीट पर 44 प्रत्याशी मैदान में हैं. आज इन सभी कि किस्मत का फैसला होगा.
गौरतलब है कि पहले इन 5 सीटों के लिए 75 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था. मगर बाद में 7 नामांकन रद्द कर दिए गए थे और 5 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए थे.
UP MLC चुनाव: स्नातक-शिक्षक एमएलसी की 5 सीटों पर आज डाले जा रहे वोट, जानें सभी अहम बातें