उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी की बेटी जागृति सिंह मौर्य ने अपने खेल से सभी का दिल जीता था. नेशनल स्तर पर खेलने के लिए जागृति को ओपन एयर गन की जरूरत थी, लेकिन चार लाख की कीमत वाले इस गन को उनका परिवार खरीद पाने में सक्षम नहीं था. इस वजह से जागृति अपनी प्रैक्टिस नहीं कर पा रही थी. ऐसे में जागृति ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सांसद विनोद सोनकर और तत्कालीन डीएम से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
जब जागृति की सभी उम्मीदें टूटने लगी तो यूपी तक ने उनके इस समस्या पर खबर चलाई. खबर का असर ऐसा हुआ कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ऑफिस से बेटी जागृति के घर पर फोन आया. डिप्टी सीएम के ऑफिस से गन का कोटेशन मांगा गया, जिसे जागृति के पिता ने भेज दिया है. उम्मीद है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जागृति को ओपन एयर गन उपलब्ध कराएंगे.
बता दें कि सिराथू तहसील के धुमाई गांव की रहने वाली जागृति रायफल शूटिंग में राज्य स्तर पर चार गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. यह गोल्ड मेडल जागृति चार साल में लगातार चार बार जीती हैं.
इस खबर पर हुआ असर, यहां पढ़ें-
निशानेबाजी में 4-4 गोल्ड जीतने वाली यूपी की बिटिया ओपन एयर गन को तरस रही, अनसुनी हैं गुहार