दिवाली पर यूपी सरकार देगी तोहफा, साल में दो फ्री गैस सिलेंडर देने की तैयारी

कुमार अभिषेक

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश सरकार ने दीपावली के त्योहार से पहले प्रदेश वासियों को तोहफा देने की तैयारी कर ली है. बीजेपी ने चुनाव…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश सरकार ने दीपावली के त्योहार से पहले प्रदेश वासियों को तोहफा देने की तैयारी कर ली है. बीजेपी ने चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में साल में दो मुफ्त सिलेंडर (UP Free LPG Cylinders) देने का ऐलान किया था. जिसकी शुरुआत अब करीब डेढ़ साल बाद होने जा रही है. इस बार दिवाली (Diwali 2023) पर उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत दिए गए गैस सिलेंडर धारकों को सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा. इसका पैसा सीधे उनके खातों में जाएगा.

दिवाली पर यूपी सरकार देगी तोहफा

बता दें कि उत्तर प्रदेश में करीब एक करोड़ 75 लाख उज्जवला योजना के तहत वाले गैस कनेक्शन (Ujjwala Yojana Gas Connection) हैं. इस बार दिवाली के मौके पर पहली बार मुफ्त सिलेंडर का पैसा इन गैस कनेक्शन धारकों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के जरिए भेजा जाएगा. सोमवार को लखनऊ में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में इस पर फैसला लिया गया है.

मिलेगा फ्री सिलेंडर

उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को दिवाली से पहले एक LPG सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा. इसी तरह एक मुफ्त सिलेंडर होली में भी दिया जाएगा.  बता दें कि पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में ये एलान किया था कि उज्जवला योजना के लाभार्थियों का साल में दो बार मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा. ये गैस सिलेंडर दिवाली और होली के त्योहार पर दिया जाएगा, जिससे परिवारों की खुशी दोगुनी हो सके.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp