CRPF में तैनात यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी दीपक रतन की हार्ट अटैक से मौत

यूपी तक

UP Police News: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में कार्यरत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी दीपक रतन की सोमवार को हृदय गति रुक जाने…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

UP Police News: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में कार्यरत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी दीपक रतन की सोमवार को हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश कैडर के 1997 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी दीपक रतन (49) को दिल्ली में महानिरीक्षक (उत्तरी क्षेत्र) के रूप में तैनात किया गया था. अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध रूप से हृदय गति रुकने के कारण उनका निधन हो गया. उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को श्रद्धांजलि दी.

यूपी पुलिस ने ट्वीट कर कहा, “अत्यंत दु:ख के साथ हम 1997 बैच के यूपी कैडर के एक प्रसिद्ध अधिकारी श्री दीपक रतन के निधन के बारे में सूचित करते हैं. वर्तमान में वह आईजी के पद पर प्रतिनियुक्ति पर थे @crpfindia नई दिल्ली में. शोक संतप्त परिवार के सदस्यों और दोस्तों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले.”

यह भी पढ़ें...

 

 

    follow whatsapp